Sunday, January 9, 2022

डेवोन कॉनवे ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने January 09, 2022 at 12:38AM

नई दिल्ली डेब्यू के बाद से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) का टेस्ट करियर अभी तक शानदार रहा है। कॉनवे ने रविवार को बांग्लादेश के (NZ v BAN 2nd Test) खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे शुरुआती 5 टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 30 वर्षीय कॉनवे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट करियर का 5वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 4 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में वह 99 रन बनाकर नाबाद हैं। यानी की वह अपने तीसरे टेस्ट शतक से सिर्फ 1 रन दूर हैं। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस बल्लेबाज ने जून 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स में टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट मैच में कॉनवे ने 200 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 80 रन बनाए थे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कॉनवे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में भारत के खिलाफ 54 रन की पारी खेली थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 122 रन बनाए थे। शुरुआती 5 टेस्ट मैचों में कॉनवे अभी तक 76 के शानदार औसत से कुल 613 रन बना लिए हैं। क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम 1 विकेट पर 349 रन बना चुकी है। कप्तान टॉम लैथम नाबाद 186 रन बना चुके हैं। बतौर कप्तान लैथम की यहल पहली सेंचुरी है। कॉनवे और लैथम (Tom Latham) के बीच दूसरे विकेट पर 201 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment