Thursday, December 2, 2021

क्या हो मुंबई टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, कैप्टन कोहली और कोच द्रविड़ के लिए बड़ा चैलेंज December 02, 2021 at 07:18AM

मुंबई विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ऐंड कंपनी के लिए मुंबई टेस्ट में सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन चुनने की होगी। टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बाहर कौन जाएगा। कोहली की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट में खेले श्रेयस अय्यर ने डेब्यू पर सेंचुरी लगाई और दूसरी पारी में उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाई। अय्यर के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर करना संभव नहीं होगा। तो क्या अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा में से किसी को बाहर किया जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। ये दोनों काफी समय से आलोचकों के निशाने पर हैं। तो क्या, टीम प्रबंधन अनुभव को एक ओर रखते हुए फॉर्म को तरजीह देगा। अगर ऐसा होता है तो पुजारा या रहाणे में से एक का बाहर बैठना तय लग रहा है। एक विकल्प मयंक अग्रवाल को बाहर करने का है। अग्रवाल कानपुर टेस्ट में कोई खास खेल नहीं दिखा पाए थे। ऐसे में अग्रवाल को बाहर कर ऋद्धिमान साहा से पारी की शुरुआत करने को कहा जा सकता है। साहा फिट हैं और ऐसे में वह टीम को ओपनिंग का एक विकल्प देते हैं। अग्रवाल के बाहर होने पर रहाणे और पुजारा दोनों की जगह बनी रह सकती है। गेंदबाजी की बात करें तो ईशांत शर्मा विकेट लेने में असफल रहे हैं। उनके पास अनुभव है लेकिन टीम प्रबंधन को इस अनुभवी गेंदबाज से विकेटों की भी उम्मीद है। टीम के बोलिंग कोच पारस म्हामब्रे ने हालांकि कहा था कि ईशांत को अपनी लय हासिल करने में कुछ मैच लगेंगे। उन्होंने कहा था कि चूंकि ईशांत काफी समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं ऐसे में उन्हें अपने पुरानी फॉर्म हासिल करने में कुछ मैच लगेंगे। तो क्या टीम प्रबंधन इस अनुभवी पेसर को मौका देगी या मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिलेगी। संभावित भारतीय टीम शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा

No comments:

Post a Comment