Thursday, December 2, 2021

'बहुत आसान होगा कि मयंक अग्रवाल को ड्रॉप कर दिया जाए', टीम सिलेक्शन पर क्या बोले वसीम जाफर December 02, 2021 at 07:40AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि विराट कोहली के लिए जगह बनाने का सबसे आसान तरीका है टीम मयंक अग्रवाल को ड्रॉप कर दे। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। मुंबई में होने वाले इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है। 43 वर्षीय जाफर ने इस ओर भी इशारा किया कि भारत को इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए। कानपुर में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम ने नौ विकेट हासिल किए थे लेकिन वह आखिरी विकेट नहीं ले पाई थी। इस वजह से कीवी टीम ने मैच ड्रॉ करवा लिया था। शुक्रवार से वानखेडे़ स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था। विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। इसके बाद उन्होंने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भी आराम किया था। मैच से एक दिन पहले, वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में मैच पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि टीम दूसरे टेस्ट के लिए मयंक अग्रवाल को ड्रॉप कर सकती है और अगर ऋद्धिमान साहा फिट होते हैं तो उन्हें पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वानखेड़े की पिच मोहम्मद सिराज के लिए मुफीद होगी। उन्होंने कहा, 'सबसे आसान तो यह होगा कि मयंक अग्रवाल को ड्रॉप किया जाए और अगर साहा फिट होते हैं तो उनके साथ पारी की शुरुआत की जाए। अगर वह फिट नहीं हैं तो श्रीकर भरत को यह जिम्मेदारी दी जाए। मैं यह भी चाहता हूं कि ईशांत शर्मा के स्थान पर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। सिराज बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। वानखेड़े की पिच उनके लिए फायदेमंद हो सकती है। यहां पर गेंद रिर्वस स्विंग भी हो सकती है।' जाफर ने इसके साथ ही यह भी कहा कि चेतेश्वर पुजारा को सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। उन्होंने बुरे दौर से गुजर रहे पुजारा से अनुरोध किया कि आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करें और मैच को आगे बढ़ाएं। जाफर ने कहा, 'पुजारा को पॉजिटिव होकर बैटिंग करें। जिस तरह उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के दूसरे हिस्से में बैटिंग की थी। मैं जानता हूं कि वह आक्रामक होकर बैटिंग कर सकते हैं लेकिन कई बार वह खुद को ऐसा करने से रोक कर रखते हैं। इसके साथ ही वह भारतीय परिस्थितियों से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं। एक बार सेट हो जाने के बाद उन्हें आक्रामक होकर बैटिंग करनी चाहिए। उनकी कोशिश होनी चाहिए कि स्कोर आगे बढ़ता रहे। वह जिस तरह बल्लेबाजी करते हैं उन्हें देखकर अच्छा लगता है।' पुजारा और अजिंक्य रहाणे हाल में काफी बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर ने कानपुर में डेब्यू करते हुए सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई। इस बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल द्रविड़ और विराट कोहली मुंबई टेस्ट में किसे ड्रॉप करेंगे।

No comments:

Post a Comment