Thursday, December 2, 2021

कोहली ने किया रहाणे का सपॉर्ट, बोले उनके आइडिया बहुत काम के होते हैं December 02, 2021 at 01:40AM

मुंबई भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ की है। भारतीय टीम कानपुर टेस्ट में जीत के बेहद करीब पहुंचने के बाद भी मैच खत्म नहीं कर पाई थी। कोहली ने इसके बाद भी राहणे की तारीफ की है। कोहली ने कहा कि रहाणे की कप्तानी में टीम 'जो कर सकती थी, उसने वह किया'। इसके साथ ही कोहली ने न्यूजीलैंड के लोअर ऑर्डर की तारीफ की जिनके प्रयासों से कीवी टीम ने शानदार तरीके से मैच ड्रॉ करवाया। विराट कोहली कानपुर टेस्ट में नहीं खेले थे। वह मुंबई में शुक्रवार से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से जब पूछा गया कि वह नतीजा देखकर परेशान हुए थे और अगर रहाणे की जगह वह होते तो कुछ अलग कर सकते थे? विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे का साथ दिया। उन्होंने कहा कि रहाणे मैदान पर हमेशा बहुत काम की सलाह देते हैं। इसके साथ ही कोहली ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में टीम को मिली ऐतिहासिक जीत का भी जिक्र किया। कोहली ने कहा, 'मैंने मैच देखा और मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हम जो कर सकते थे, हमने वह सब किया। बेशक, हर किसी का काम करने का तरीका अपना अलग होता है। मैं शायद उस स्थिति में होता तो इसका जवाब दे सकता था लेकिन मैं नहीं था। तो मैं इतना जानता हूं कि टीम ने वह सब कुछ किया जो वह कर सकती थी। और जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) हमेशा ऐसे आइडिया लेकर आते हैं जिससे आप विपक्षी टीम को दबाव में डाल सकते हैं। इसमें रणनीति, फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजों को बदलने की बात, सब शामिल होती है। इसका एक अच्छा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया दौरा था। हमने वहां कमाल का प्रदर्शन किया था।' विराट कोहली ने कहा कि यह भारतीय टीम का कल्चर है कि इसमें हमेशा जीतने और बेहतर होने के रास्ते तलाश किए जाते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस मैच में कप्तान कौन है। कोहली ने आगे कहा, 'कई बार जब आप मैच नहीं जीत पाते तो आपको विपक्षी टीम को भी श्रेय देना चाहिए जिसने आखिरी विकेट के लिए 10-12 ओवर बल्लेबाजी की। उनकी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। तो हमें परिस्थिति को लेकर यथार्थवादी होना चाहिए।'

No comments:

Post a Comment