Monday, November 22, 2021

'बहुत किस्मत वाले हैं रहाणे जो अभी तक टीम में हैं', गौतम गंभीर के उपकप्तान पर कड़े बोल November 21, 2021 at 11:58PM

नई दिल्ली गौतम गंभीर ने कहा कि अजिंक्य रहाणे बहुत किस्मत वाले हैं कि वह अभी तक टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। रहाणे गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में वह कानपुर में पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी भी करेंगे। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि रहाणे को खराब फॉर्म के बाद भी टीम में इसलिए रखा गया है कि उन्हें कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करनी है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। कोहली, जो फिलहाल ब्रेक पर चल रहे हैं, ग्रीन पार्क में होने वाले पहले टेस्ट में टीम के साथ नहीं होंगे। वह 3 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे। हालांकि पहले खबरें थीं कि रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे लेकिन बाद में रोहित को टेस्ट सीरीज से आराम दे दिया गया। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम-प्लान' में पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का बैटिंग लाइन-अप चुनते समय ये बातें कहीं। गंभीर ने मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को ओपनर और शुभमन गिल को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना। गंभीर ने कहा, 'मैं मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुनूंगा क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में पारी की शुरुआत की है। इसके साथ ही शुभमन गिल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करवाऊंगा। अपने पिछले 15 टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 24.76 के औसत से 644 रन बनाए हैं। 33 वर्षीय इस बल्लेबाज को स्पिनर्स और पेसर्स दोनों ने खूब परेऱान किया है। रहाणे की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।

No comments:

Post a Comment