Monday, November 22, 2021

सलमान बट की हार्दिक पंड्या को सलाह, 'थोड़ी मांसपेशियां बढ़ाओ, ऐसे तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल' November 22, 2021 at 04:57PM

नई दिल्ली हार्दिक पंड्या () को नैशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने को कहा गया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने इस पर अपनी राय जाहिर की है अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फैसले की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर हार्दिक (Hardik) को तीनों फॉर्मेट में खेलना है तो उन्हें अपने 'पतले शरीर' पर काम करना होगा। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर अपनी राय जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक अच्छा फैसला है। हार्दिक को थोड़ी मांसपेशियां बनानी चाहिए। उन्हें ट्रेनिंग के साथ-साथ अच्छी डायट लेनी चाहिए ताकि वह तीनों फॉर्मेट में खेल सकें। इतने पतले शरीर के साथ तीनों फॉर्मेट खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।' हार्दिक पंड्या (Hardik) भारत के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज () में उन्हें शामिल नहीं किया गया। चोटिल होने के बाद से हार्दिक की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान लग रहे थे। फैंस उन्हें कम्प्लीट ऑलराउंडर के रूप में खेलते हुए नहीं देख पाए हैं। लेकिन टीम प्रबंधन ने कुछ मैचों में उन्हें सिर्फ बतौर बल्लेबाज अपनाने का फैसला किया। इसके साथ ही सलमान बट (Salman Butt) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर भी राय रखी। इसी वीडियो में फैंस के सवालों के जवाब देते हुए सलमान बट (Salman Butt) ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म (Virat Kohli Batting Form) पर भी बात की। एक फैन ने सलमान बट (Salman Butt) से पूछा कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) के 71 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ (Most Centuries in International Cricket) सकते हैं। इसे लेकर बट काफी सकारात्मक नजर आए। फैन को जवाब देते हुए बट ने कहा, 'बेशक, विराट कोहली रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर आधुनिक दौर के महान बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली ही इसे तोड़ना डिजर्व करते हैं। अब वक्त आ गया है कि विराट अपने पुराने रंग में लौटें। उन पर दबाव कुछ कम हो गया है। वह अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे पाएंगे। हम शायद जल्द ही 2018-19 वाले विराट कोहली को देखें।' विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग से आगे निकलने के लिए दो शतकों की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment