Monday, November 22, 2021

SMAT: शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाया छक्का, रेकॉर्ड तीसरी बार चैंपियन बना तमिलनाडु November 22, 2021 at 01:05AM

नई दिल्ली तमिलनाडु ने लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जीत ली है। बेहद रोमांचक फाइनल में कर्नाटक को हार का स्वाद चखना पड़ा। तमिलनाडु के सामने 152 रन का लक्ष्य था। ऐसे में आखिरी गेंद पर शाहरुख खान ने छक्का मारकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया। आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर था। शुरुआती पांच गेंदों पर 11 रन आ चुके थे। अब आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे। यानी चौके से मैच टाई होता और छक्के से जीत मिलती। स्ट्राइक पर मौजूद शाहरुख खान बड़ी हिट मारने के लिए ही पहचाने जाते हैं। अपनी छवि के साथ न्याय करते हुए उन्होंने प्रतीक जैन की आखिरी गेंद को स्क्वैयर लेग के ऊपर से सिक्स उड़ा ही दिया। तीसरी बार चैंपियन बना तमिलनाडुअब तमिलनाडु टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन चुकी है, जिसने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन फाइनल जीते। बड़ौदा, गुजरात और कर्नाटक दो-दो बार यह कमाल कर चुके हैं। पिछले साल तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर टूर्नामेंट जीता था। इस बार कर्नाटक की बारी थी। दिलचस्प है कि ओपनिंग सीजन भी तमिलनाडु ने ही अपने नाम किया था। इस बार तमिल टीम ने सेमीफाइनल में पंजाब को दो विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री पाई थी। येलो आर्मी की धूम इस साल तीसरा बड़ा मौका है जब पीली जर्सी वाली टीम ने टी-20 टूर्नामेंट जीता हो। सबसे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल फाइनल जीता। फिर ऑस्ट्रेलिया ने अब से कुछ ही हफ्ते पहले वर्ल्ड टी-20 जीता और अब येलो जर्सी वाली टीम तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

No comments:

Post a Comment