Sunday, November 7, 2021

राशिद खान के टी20 में 400 विकेट पूरे, गप्टिल को बोल्ड कर हासिल की यह उपलब्धि November 07, 2021 at 02:45AM

नई दिल्ली अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को आउट कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में रविवार को करो मरो मैच में राशिद ने गप्टिल को बोल्ड कर कीवी टीम को दूसर झटका दिया। गप्टिल 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। टी20 क्रिकेट में राशिद ने गप्टिल के रूप में अपना 400वां शिकार किया। राशिद () क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट झटकने का रेकॉर्ड विंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो 553 विकेट के साथ हैं नंबर वन ब्रावो ने 553 विकेट चटकाए हैं वहीं विंडीज के ही स्पिनर सुनील नारायण 425 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर 420 विकेट लेकर तीसरे और राशिद 400 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम टी20 में 398 विकेट दर्ज हैं। अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 124 रन बनाए बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के अर्धशतक के बावजूद अफगानिस्तान ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के सामने 8 विकेट पर 124 रन बनाए। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिये यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड इस मैच में जीत पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा जबकि उसकी हार पर भारत का आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो जाएगा। बोल्ट ने सबसे अधिक 3 विकेट निकाले अफगानिस्तान ने हालांकि तीन विकेट 19 रन पर गंवा दिए जिसका प्रभाव उसकी पूरी पारी पर दिखा। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें नजीबुल्लाह ने 48 गेंदों पर 73 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट और साउदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। अफगानिस्तान ने पावरप्ले में 3 विकेट पर 23 रन बनाए ईश सोढी, जेम्स नीशम और एडम मिल्ने को एक एक विकेट मिला। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह पावरप्ले में केवल 23 रन बना पाया और इस बीच उसने मोहम्मद शहजाद (चार), हरतुल्लाह जजई (दो) और रहमनुल्लाह गुरबाज (छह) के विकेट गंवाए। नजीबुल्लाह ने नौवें ओवर में नीशम पर दो चौके जड़कर स्कोर को कुछ गति दी और फिर सोढ़ी की गेंद मिडविकेट पर चार रन के लिए भेजकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। सोढ़ी हालांकि इस ओवर में गुलबदीन नैब (15) को बोल्ड करने में सफल रहे। इसके बाद भी रन बनाने का मुख्य जिम्मा नजीबुल्लाह ने ही उठाए रखा। उन्होंने मिशेल सैंटनर के एक ओवर में दो छक्के लगाए और फिर 33 गेंदों पर अपने करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। नजीबुल्लाह और नबी ने 5वें विकेट के लिए 59 रन जोड़े दूसरे छोर से कप्तान मोहम्मद नबी (20 गेंदों पर 14) रन बनाने के लिए जूझते रहे। टिम साउदी ने अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लेकर नबी की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। नजीबुल्लाह और नबी ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। नजीबुल्लाह 19वें ओवर में पवेलियन लौटे। इसका श्रेय नीशम को जाता है जिन्होंने बोल्ट की गेंद पर डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। बोल्ट ने इसी ओवर में करीम जनत (दो) को भी पवेलियन भेजा।

No comments:

Post a Comment