Sunday, November 7, 2021

Video: शोएब मलिक ने मैच में उड़ाए 6 छक्के, पति को यूं चीयर करती दिखीं सानिया November 07, 2021 at 06:49AM

शारजाहपाकिस्तान ने रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 189 रन विशाल स्कोर खड़ा किया। उसके लिए कप्तान बाबर आजम ने 47 गेंद में 66 रन की सयंमित पारी खेली तो अंत में शोएब मलिक ने 18 गेंद में 6 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 54 रन रन ठोके। पाकिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में एक विकेट गंवाकर 77 रन जबकि अंतिम आठ ओवर में 114 रन जोड़े। मलिक की आक्रामकता का अंदाजा अंतिम ओवर में बने 26 रन से लगाया जा सकता है जिसमें उन्हाोंने तीन छक्के और एक चौका जड़ा। इस दौरान उन्हें चीयर करने आईं उनकी वाइफ और बेटे की खुशी देखते बन रही थी। दोनों मलिक के हर रन को खूब एंजॉय करते दिखे। आजम का यह इस टूर्नामेंट में यह चौथा पचासा भी था। उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जमाये। मोहम्मद हफीज ने 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 32 गेंद में 53 रन की साझेदारी की। हफीज के 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने के बाद मलिक क्रीज पर उतरे, जिन्होंने आते ही आक्रामक रूख अपनाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते छह छक्के जड़े जबकि एक चौका लगाया। स्कॉटलैंड के लिये क्रिस ग्रीव्स ने दो विकेट चटकाये जबकि साफयान शरीफ ने और हम्जा ताहिर ने एक एक विकेट लिया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (19 गेंद में 15 रन) को शुरू में खेलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी जिससे पावरप्ले में टीम 35 रन ही जोड़ सकी। अगले ही ओवर में रिजवान आउट हो गये। फखर जमां (8) का इस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। वह ग्रीव्स की गेंद को खेलने के प्रयास में काउ कार्नर पर कैच देकर आउट हुए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 59 रन था। हफीज (19 गेंद में चार चौके और एक छक्का) ने आकर कुछ शानदार चौके जमाये और अपने कप्तान का अच्छा साथ निभाया।

No comments:

Post a Comment