Sunday, November 7, 2021

PAK vs SCO : पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर November 07, 2021 at 01:48AM

शारजाह शानदार लय में चल रही पाकिस्तान की टीम आज स्कॉटलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी है। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में ग्रुप 2 के आखिरी मैच में उसका इरादा जीत से अपने रन रेट में इजाफा करना होगा। उसने अपने सभी मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान इलेवन : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस राऊफ। स्कॉटलैंड इलेवन : जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, अलास्डेयर इवांस, सफ्यान शरीफ और ब्रैडली व्हील। पाकिस्तान ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। स्कॉटलैंड ने दो बदलाव किये हैं। हमजा ताहिर और डिलन बज को मौका दिया गया है। उधर, स्कॉटलैंड की टीम कुछ सीखने के इरादे से पाकिस्तान का सामना करेगी। 2009 में खिताब जीतने वाली पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 और न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। अफगानिस्तान से उसे कड़ी टक्कर मिली। इस मैच में आसिफ अली के 6 गेंदों में 4 छक्कों ने टीम की जीत सुनिश्चित की। टीम ने अपने पिछले मैच में नामीबिया पर 45 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की। पाक बल्लेबाज शानदार लय मेंपाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शानदार लय में चल रहे हैं। वहीं बड़े शॉट लगाने में माहिर आसिफ टूर्नामेंट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक साबित हुए हैं। फखर जमां, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी जरूर दिखी है। गेंदबाजी विभाग में, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी की तेज गेंदबाजों की जोड़ी शानदार रही है। स्पिन विभाग में इमाद वसीम और शादाब खान ने अपनी भूमिका ठीक से निभाई है। पाकिस्तान इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर दूसरों को मौका दे सकता है। सकारात्मक विदाई की चाहतस्कॉटलैंड की टीम टूर्नामेंट को सकारात्मक तरीके से खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। उसने क्वालीफाइंग चरण के अपने तीनों मैच जीते लेकिन सुपर 12 में अब तक सभी चार मैचों में निराशा हाथ लगी। भारत के खिलाफ शुक्रवार को मिली 8 विकेट से करारी शिकस्त को पचाना टीम के लिए मुश्किल होगा। पिच का हालसुपर-12 राउंड में शारजाह के मैदान पर अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों हावी रहे हैं। यहां कम उछाल के बावजूद प्रति ओवर 7.63 स्कोरिंग रेट है और सबसे अधिक छक्के लगाए गए हैं। मौजूदा राउंड में शारजाह में हर मैच में औसतन 10.5 छक्के जड़े गए हैं। मैच के दौरान स्लो बॉलर्स को पिच से अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है। वैसे, इस विकेट पर 150 से अधिक के स्कोर का बचाव किया जा सकता है। पिछले मैच में नामीबिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 163 रन बनाए थे। मौजूदा टॉप परफॉर्मर पाकिस्तान -बैटर - मोहम्मद रिजवान (4 मैच, रन 199, स्ट्राइक रेट 133.55) बोलर - हारिस रऊफ ( 4 मैच, विकेट 7, इकॉ. 6.81) स्कॉटलैंडबैटर - जॉर्ज मुन्सी (7 मैच, रन 135, स्ट्राइक रेट 125) बोलर - जोश डेवी ( 7 मैच, विकेट 9, इकॉ. 7.48) संभावित प्लेइंग 11पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, फखर जमां, हारिस रऊफ, सरफराज अहमद, शोएब मलिक। स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ।

No comments:

Post a Comment