Wednesday, September 29, 2021

IPL: बेमेल मुकाबले में आमने-सामने होंगे चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद September 29, 2021 at 12:11AM

शारजाह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी (Sunrisers Hyderabad) का सामना गुरुवार को जब आईपीएल (IPL) अंकतालिका में शीर्ष पर (IPL Points Table) काबिज (Chennai Super Kings) से होगा तो वह पिछले मैच में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मोर्चे से अगुआई करके नाबाद अर्धशतक के साथ हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को लगातार पांच हार के बाद जीत दिलाई। सनराइजर्स (Sunrises Hyderabad) ने दस मैचों में से आठ गंवाए हैं। | सनराइजर्स टीम प्रबंधन का सबसे बड़ा फैसला आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Out of Team) को बाहर करने का था जिन्होंने 24.37 की औसत से महज 181 रन बनाए हैं। इस बार दो बार वॉर्नर को बाहर रखा गया जिनकी कप्तानी में टीम ने 2016 में खिताब जीता था। अब सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के साथ वॉर्नर (Warner) के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई है और ऐसे में विलियमसन (Kane Williamson) पर टीम का प्रदर्शन सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी । इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 60 रन बनाए और नौ गेंद बाकी रहते टीम की जीत में अहम योगदान दिया। सिद्धार्थ कौल (Siddharath Kaul), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और जेसन होल्डर (Jason Holder) ने डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी भी की और आखिरी 17 गेंदों में एक भी चौका नहीं लगने दिया। आखिरी ओवर में संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकेट भी लिया। अब सनराइजर्स चारों मैच जीतने और अन्य मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद पर होंगे लेकिन इसके लिए उन्हें किसी चमत्कार का इंतजार करना होगा। विलियमसन (Williamson) ने पिछले मैच में जीत के बाद कहा था, ‘हमारा प्रदर्शन बेहतर हुआ है। हर किसी को अपनी भूमिका पता थी। मैं युवा खिलाड़ियों को मौके का फायदा उठाते और खेल का मजा लेते देखना चाहता हूं।’ दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई (Chennai Super Kings) ने लगातार तीन जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ रविवार को आखिरी गेंद पर दो विकेट से मिली जीत के सूत्रधार रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रहे जिन्होंने आठ गेंद में 22 रन बनाए। चेन्नई की बल्लेबाजी मजबूत फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) और रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है जबकि मोईन अली (Moeen Ali), सुरेश रैना (Suresh Raina) और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) भी बल्लेबाजी को गहराई देते हैं। गायकवाड़ ने 40, 38 और नाबाद 88 रन बनाए। कमजोरी है धोनी की टीम की कमजोर कड़ी गेंदबाजी उनकी कमजोर कड़ी लग रही है और सनराइजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं । वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को कोलकाता के खिलाफ आराम दिया गया था जो सैम कुरेन की जगह लौटेंगे। टीमें : चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी और भगत वर्मा। सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी , संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय।

No comments:

Post a Comment