Wednesday, September 29, 2021

RCB vs RR LIVE: बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ जीता टॉस, लिया पहले बोलिंग का फैसला September 29, 2021 at 03:27AM

दुबई पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम आईपीएल 2021 में आज राजस्थान रॉयल्स से खेल रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी 10 मैचों में 12 अंक लेकर तीसरी पोजिशन पर है। दूसरी ओर रॉयल्स के 10 मैचों में आठ अंक हैं और उनके लिए यह और बाकी बचे सारे मुकाबले करो या मरो से कम नहीं होंगे। एक भी हार से उनके लिए अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जाएगी। इस अहम मुकाबले में विराट कोहली की आरसीबी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। दोनों ही टीम में कुछ अहम बदलाव हुए हैं। दोनों टीम प्लेइंग XI रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकार भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैनियल क्रिस्टियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स: इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान लय में कोहलीविराट ने पिछले मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 37 गेंद में 56 रन बनाए। इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने जा रहे कोहली इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स तीन मैचों में 0, 12, 11 रन ही बना सके हैं और अब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। सैमसन को चाहिए साथराजस्थान की टीम पहला मैच दो रन से जीतने के बाद पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है। कप्तान सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर उसके सभी बल्लेबाज खराब फॉर्म में हैं। पहले मैच में चार रन पर आउट होने के बाद सैमसन ने विपक्षी टीम के खिलाफ अकेले फाइट करते हुए 70 और 82 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। इस मैच में कैप्टन सैमसन को बाकी बल्लेबाजों का साथ चाहिए होगा। खराब शुरुआत के बाद सुधरेआईपीएल के इस सीजन की बहाली पर आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 92 रन पर सिमटने के बाद उसे नौ विकेट से हार मिली। उसके बाद चेन्नै सुपरकिंग्स ने उसे हराया। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में हालांकि कोहली की टीम जीत की राह पर लौटी। आमने-सामनेकुल मैच: 24 बैंगलोर जीता: 11 राजस्थान जीता: 10 नो रिजल्ट: 3 संभावित XI रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकार भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैनियल क्रिस्टियन, शाहबाज अहमद, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स: इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान पिच व मौसम दुबई की पिच पर दूसरे चरण के मैच में सर्वाधिक 185 रन का स्कोर राजस्थान रॉयल्स के नाम ही। यहां औसतन 160 के आसपास का स्कोर बन रहा है। मैच बढ़ने के साथ पिच धीम हो सकती है। तापमान 39 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। एक्स फैक्टर:राजस्थान रॉयल्स: बाएं हाथ के पेसर मुस्तफिजुर रहमान बल्लेबाजों को लगातार परेशानी में डाल रहे हैं। उन्होंने अभी तक 11 विकेट निकाले हैं और इकॉनमी (7.84) भी प्रभावशाली रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल लय पकड़ चुके हैं। इस सीजन उनके नाम 300 रन हो चुके हैं साथ ही 3 विकेट भी उन्होंने निकाले हैं। नंबर्स गेम
  • 18 रन और चाहिए ग्लेन मैक्सवेल को टी20 क्रिकेट में सात हजार रन पूरे करने के लिए
  • 433 रन बनाए हैं इस सीजन में संजू सैमसन ने 10 मैचों में। इसमें एक सेंचुरी भी शामिल है

No comments:

Post a Comment