Wednesday, September 29, 2021

Shahbaz Ahmed News: इकलौता ओवर, जहां कोहली की RCB ने किया राजस्थान के प्लान को चौपट September 29, 2021 at 06:30AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के 43वें मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 77 रन ठोक दिए। 12.5 ओवरों रॉयल्स रनों की पटरी पर सरपट दौड़ रहे थे और स्कोरबोर्ड पर 3 विकेट पर 113 रन थे, लेकिन 14वें ओवर में ऐसा कुछ हुआ कि 200 के आसपास पहुंचते दिख रही राजस्थान की रफ्तार बैलगाड़ी की हो गई। दरअसल, विपक्षी टीम की रन गति से परेशान दिख रहे बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने चहल के लोमरोर को आउट करने के बाद 14वां ओवर शाहबाज अहमद को दिया। शाहबाज ने पहली ही गेंद पर RCB के सबसे बड़े कांटे कप्तान संजू सैमसन को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट कराते हुए कोहली को राहत दी तो इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्सर किंग की इमेज रखने वाले राहुल तेवतिया की वापसी का टिकट भी काट दिया। संजू ने 15 गेंदों में दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए, जबकि तेवतिया सिर्फ दो रन बना सके। इसके बाद राजस्थान की रफ्तार न केवल बैलगाड़ी की हो गई, बल्कि उसके लगातार विकेट भी गिरते गए। यही वजह रही कि 200 के आसपास पहुंचती टीम 9 विकेट पर 149 रनों पर ठिठक गई। हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके, जबकि शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल के नाम दो-दो विकेट रहे। दूसरी ओर, राजस्थान के लिए सबसे अधिक एविन लुईस ने 37 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 22 गेंदों में 31 रन बनाए। इससे पहले बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 23 मुकाबलों में आरसीबी ने 11 मैच जीते हैं जबकि 10 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत का स्वाद चखा है। अंक तालिका में आरसीबी के दस मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक हैं और वह अभी तीसरे स्थान पर है, जबकि राजस्थान दस मैचों में चार जीत और छह हार के साथ सातवें स्थान पर है और उसके आठ अंक हैं।

No comments:

Post a Comment