Thursday, September 23, 2021

MI vs KKR LIVE: कोलकाता vs मुंबई @अबू धाबी, देखें मैच के लाइव अपडेट्स & स्कोर September 23, 2021 at 03:14AM

अबू धाबीदूसरे चरण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान रोहित शर्मा मैच में नहीं उतरे और उनकी टीम को चेन्नै सुपरकिंग्स के मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। आज मुंबई का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से हो रहा है। मैच में कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीत बोलिंग चुनी। मुंबई टीम और फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि रोहित शर्मा मैच खेल रहे हैं। प्लेइंग इलेवन मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडन मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयान मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा फैंस को उम्मीद होगी कि हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित की मौजूदगी टीम की किस्मत बदलेगी। रोहित की ही तरह हार्दिक पंड्या को भी हल्की चोट के कारण एहतियात के तौर पर पिछले मैच में आराम दिया गया था। इस मुकाबले में उनकी वापसी का भी इंतजार होगा। रोहित पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहे हैं और उम्मीद है कि वे इसे बरकरार रखकर बल्लेबाजों की चेन्नै के खिलाफ की गई गलतियों में सुधार करने में मदद करेंगे। अंकतालिका में आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज मुंबई ने दूसरे चरण की भी अपने चिर-परिचित अंदाज में धीमी शुरुआत की लेकिन अब आधा टूर्नामेंट हो चुका है और मौजूदा चैंपियन को टॉप-4 में बने रहने के लिए जीतना जरूरी है। नाइटराइडर्स के बदले तेवर दूसरी तरफ केकेआर ने लीग के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर नौ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। वह अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होगा। पहले चरण में संघर्ष करने वाली केकेआर की टीम आरसीबी के खिलाफ मैच में पूरी तरह से बदली हुई नजर आई। केकेआर ने इस मैच में अपने आक्रामक तेवर दिखाए थे और वह मुंबई के खिलाफ भी इसी आक्रामकता के साथ मैदान पर उतरेगा। वेंकी पर होंगी निगाहें आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केकेआर की तरफ से डेब्यू करने वाले ओपनर वेंकटेश अय्यर (वेंकी) ने अपने अटैकिंग खेल से सभी का ध्यान खींचा था, एक बार फिर निगाहें इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज पर होंगी। हालांकि पिछले मैच में लक्ष्य बड़ा नहीं था इस कारण भी केरल में पैदा हुआ वेंकटेश बिना किसी दबाव के खेले। देखना होगा कि मुंबई जैसी मजबूत बोलिंग अटैक के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाला यह बल्लेबाज क्या रवैया अपनाता है। याद होगा पिछला मैचइन दोनों टीमों के बीच पहले चरण में बेहद रोमांचक टक्कर हुई थी। मुंबई की टीम पहले बैटिंग करते हुए 152 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। मैच में केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने केवल दो ओवर में ही पांच विकेट निकाल लिए थे। टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता 1 विकेट पर 72 रन बनाकर आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अचानक से उनकी पारी लड़खड़ा गई और अंत में उन्हें 10 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। एक्स फैक्टर केकेआर: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पिछले मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों का दम निकाला था और एक बार फिर उनकी रहस्यमयी बोलिंग मुंबई के बल्लेबाजों को भी परेशान कर सकती है। एमआई: कप्तान रोहित शर्मा खुद इस टीम के एक्स फैक्टर हैं। अपनी कप्तानी और बैट दोनों से ही वह टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। इन दो टीमों के बीच हुई भिड़ंत में सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी उनके नाम है।

No comments:

Post a Comment