Thursday, September 23, 2021

जीत के बाद भी मुश्किल में मोर्गन, लगा 24 लाख का जुर्माना, क्या है स्लो ओवर रेट और इसकी 'सज़ा' September 23, 2021 at 11:10AM

अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम और कप्तान इयॉन मोर्गन पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है। गुरुवार को अबू धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में तय समयसीमा के भीतर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाने के चलते मोर्गन पर 24 लाख भारतीय रुपये का जुर्माना लगा है वहीं प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है। मोर्गन पर अब एक मैच का बैन लगने का खतरा बढ़ गया है। कोलकाता की टीम अगर इस सीजन में अगर एक और बार निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो मोर्गन पर न सिर्फ 30 लाख रुपये का जुर्माना लगेग बल्कि उन्हें एक मैच के लिए बैन भी कर दिया जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गुरुवार को अबू धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। कोलकाता के कप्तान मोर्गन ने पहले गेंदबाजी चुनी और मुंबई को 6 विकेट पर 155 रन के स्कोर पर रोक लिया। इसके बाद उसके बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की हाफ सेंचुरी के दम पर उसने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। आईपीएल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गुरुवार को शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता की टीम चूंकि निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई इस वजह से उस पर जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में यह दूसरी बार था जब मोर्गन निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाए थे। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के हिसाब से कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तय समयसीमा के भीतर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी। तब मोर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया जाएगा। दर्शकों और ब्रॉडकास्टर को थी शिकायत आईपीएल में लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि मैच खत्म होने में काफी देर हो जाती है। दर्शकों को तो इसकी शिकायत थी ही साथ ही ब्रॉडकास्टर ने भी मैच देर से खत्म होने पर आपत्ति जताई थी। इसी वजह से मैच के शुरू होने का समय 30 मिनट पहले किया गया। जो मैच रात को 8 बजे शुरू होते थे उन्हें साढ़े सात बजे शुरू किया जाने लगा। साथ ही दिन का मैच जो दोपहर 4 बजे शुरू होता था उसे भी साढ़े तीन शुरू करने का फैसला किया गया। नियमों का पूरा पालन हो इस वजह से आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने सख्त नियम बनाए। इसमें कठोर दंड का प्रावधान किया गया। क्या है आईपीएल में स्लो ओवर रेट का नियम और जुर्माना नियम के अनुसार, 90 मिनट के भीतर 20 ओवर समाप्त हो जाने चाहिए। पहले के नियम में 90 मिनट के भीतर 20वां ओवर शुरू हो जाना चाहिए था। यानी इस हिसाब से देखें तो आईपीएल में अब प्रति घंटे ओवर रेट 14.11 होनी चाहिए। इन 90 मिनट में 2.30 मिनट के दो रणनीतिक ब्रेक भी शामिल हैं। यानी कुल 85 मिनट का खेल। हालांकि इसमें अन्य कारणों से खेल में पड़ने वाले व्यवधान जैसे खिलाड़ी को चोट लगना, गेंद मैदान से बाहर जाना, या कुछ अन्य कारणों में लगने वाले वक्त को नहीं अलग कर दिया जाएगा। तो क्या मोर्गन पर लग सकता है बैन? आईपीएल के नियम 4.2.4 के अनुसार दो बार से ज्यादा व उसके बाद हर बार जब टीम निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाएगी, के लिए कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा व उसे अगले लीग मैच के लिए बैन कर दिया जाएगा। यानी एक मैच के बैन के बाद अगर वह फिर ऐसा करता है तो एक बार फिर उस पर एक मैच का बैन लग जाएगा। वहीं 4.2.5 के अनुसार, टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये या मैच फीस का 50 फीसदी, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर कप्तानी छोड़ दे तो सजा से बचने के लिए अगर वह कप्तानी छोड़ दे तो भी पहले से जारी बैन पर कोई रोक नहीं लगेगी और कप्तान प्रतिबंधित रहेगा। जब तक BCCI को लिखित में कप्तानी में बदलाव की सूचना न दी जाए।

No comments:

Post a Comment