Thursday, September 23, 2021

न्यूजीलैंड टीम को धमकी देने वाला आया सामने.. भारत को 'विलेन' कहने पर खूब लताड़ा September 23, 2021 at 02:57AM

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले सुरक्षा खतरा बताते हुए दौरा रद्द करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ठीकरा भारत के सिर फोड़ा था, लेकिन अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। चौधरी ने जिस तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी एहसानुल्लाह एहसान के नाम से की गई पोस्ट को फर्जी बताया था अब उसी ने सामने आकर अपनी पोस्ट को न केवल सच करार दिया है, बल्कि भारत को विलेन बताने को लेकर जमकर लताड़ भी लगाई है। दूसरी ओर, पाकिस्तान में मंत्री रहमान मलिक ने इस वीडियो पोस्ट करते हुए इंटरपोल से जांच की मांग की है। रहमान मलिक ने एहसान की क्लिप ट्वीट करते हुए में लिखा- वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए पीएम इमरान को एक आयोग का गठन करना महत्वपूर्ण है। इस पूरे घटना को न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान से बाहर करने के लिए तैयार किया गया 'फेक न्यूज' कहा जा सकता है। पाक सरकार को इस फर्जी खबर पर कानूनी कार्यवाई के लिए इंटरपोल और तुर्की सरकार से शिकायत करनी चाहिए। वीडियो में क्या है?तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी एहसानुल्लाह एहसान ने कहा- पाकिस्तान की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और मेरी पोस्ट को फर्जी बताया गया, लेकिन ऐसा नहीं है। पोस्ट मेरी ही है और मैंने कोई चोरी छिपे ऐसा नहीं किया था। मैंने पब्लिक फोरम पर इसकी जानकारी दी थी। मैंने कोई न्यूजीलैंड को धमकी नहीं दी थी, बल्कि क्रिकेट फैन के तौर पर खतरे से आगाह किया था। मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरी वजह से क्रिकेट बच गया। पाकिस्तान मेरा बयान किसी साजिश से जोड़कर आवाम को अंधेरे में रखना चाहते हैं। यह काम वे लंबे अर्से से करते आ रहे हैं। वे हर बात का इल्जाम भारत या दुश्मनों पर डालकर खुद बरी हो जाते हैं, लेकिन मैं इस मामले पर किए गए उनके तमाम दावे को गलत ठहराता हूं। फवाद चौधरी ने किए थे ये दावेइससे पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भारत से भेजा गया था जिससे न्यूजीलैंड ने उनके देश का दौरा रद्द कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिसके बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी सोमवार को अगले महीने पाकिस्तान में निर्धारित द्विपक्षीय सीरीज रद्द कर दी थी। पाकिस्तान दावा करता रहा है कि हाल में देश में हुए कुछ आतंकी हमलों के पीछे भारत का हाथ था। भारत ने इन दावों को आधारहीन कहकर खारिज कर दिया और इस्लामाबाद से अपनी सरजमीं पर पनपने वाले आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। पाकिस्तान का दावा- न्यूजीलैंड को फर्जी पोस्ट से डराया गयागृह मंत्री शेख राशिद अहमद के साथ बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में चौधरी ने कहा कि अगस्त में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी एहसानुल्लाह एहसान के नाम पर एक फर्जी पोस्ट बनायी गयी जिससे न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और सरकार को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से बचने को कहा गया कि उसे निशाना बनाया जाएगा। इसके बावजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान की यात्रा पर पहुंच गयी। चौधरी ने कहा कि पर पहले मैच के दिन न्यूजीलैंड अधिकारियों ने कहा कि उनकी सरकार को खतरे की चिंता है और उन्होंने दौरा रद्द कर दिया। मेल के लिए हम्जा अफरीदी की आईडी‘डॉन न्यूज’ ने उनके हवाले से कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अधिकारी, गृह मंत्रालय की सुरक्षा टीम, हर कोई उनके पास गया कि उनसे इस धमकी को साझा करें। लेकिन वे हमारी तरह ही अनजान थे।’ उन्होंने कहा कि एक दिन बाद एक और धमकी भरा मेल न्यूजीलैंड टीम को भेजा गया जिसके लिए हम्जा अफरीदी की आईडी का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने दावा किया कि जांच करने वाले अधिकारियों को पता चल गया था कि यह ईमेल भारत में किसी डिवाइस से भेजा गया था। दावा- सिंगापुर से भारत ने फैलाया जालउन्होंने दावा किया, ‘यह ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ (वीपीएन) से भेजा गया था जिसमें इसकी जगह सिंगापुर दिखायी गयी थी।’ उन्होंने कहा कि इस डिवाइस पर 13 और भी आडी थी जिसमें से ज्यादातर सभी भारतीय नामों की ही थी। चौधरी ने दावा किया, ‘न्यूजीलैंड टीम को जो धमकी दी गयी थी, उसके लिए भारत में इस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था। एक फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया लेकिन यह महाराष्ट्र से भेजा गया था।’ इंटरपोल से ले रहे मददउन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने एक मामला दर्ज कर लिया है और इंटरपोल से तहरीक ए लब्बैक प्रोटोनमेल और हम्जा अफरीदी की आईडी पर सूचना के लिए सहायता का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। और उनके अनुसार, ‘टीम के लिए पहले ही एक धमकी जारी कर दी गयी है’ उन्होंने दावा किया कि यह भी एक प्रोटोनमेल अकाउंट द्वारा जारी की गयी थी। ECB को कानूनी कार्रवाई की धमकी दीउन्होंने कहा, ‘अगर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है तो इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (दौरा रद्द करने वाला) कौन है? यह दावा करना कि खिलाड़ी थके हुए हैं, बहुत ही घटिया बहाना है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय इस मुद्दे को सभी संबंधित मंचों पर उठाएगा और पाकिस्तान टीवी वित्तीय नुकसान का आकलन करेगा।’ चौधरी ने कहा, ‘हम इस पर काम कर रहे हैं और अगर हमारी विधिक टीम अनुमति देती है तो हम ईसीबी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।’

No comments:

Post a Comment