Wednesday, September 22, 2021

कप्तान के तौर पर विराट को कौन करेगा रिप्लेस? RCB के पास हैं ये विकल्प, तीसरा करेगा हैरान September 22, 2021 at 02:33AM

नई दिल्लीविराट कोहली (Virat Kohli Can Step Down As RCB Captain) को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर के अनुसार, दिनेश कार्तिक (KKR) और डेविड वॉर्नर (SRH) की तरह विराट कोहली को भी IPL के बीच रास्ते में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी से हटाया जा सकता है। अगर कोहली को कप्तानी से IPL के बीच में ही हटाया जाता है या वह कप्तानी छोड़ते हैं तो फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि RCB का अगला लीडर कौन होगा? सीजन के बीच में कप्तान बदलने की स्थिति में RCB के पास सीमित विकल्प हैं। आइए उनपर नजर डालते हैं... 1. एबी डिविलियर्स (AB De Villiers, RCB IPL 2021)विराट की जगह टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी एबी डिविलियर्स सबसे पहले उम्मीदवार होंगे। टीम में उनका काफी सम्मान है, लेकिन इस बात की भी संभावना है कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार न करें। दरअसल, डिविलियर्स और कोहली काफी करीबी दोस्त हैं। हो सकता है कि डिविलियर्स अपने मित्र के सम्मान में ऐसा करने से इनकार कर दें। 2. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal, RCB IPL 2021)टीम में वरिष्ठता के आधार पर देखा जाए तो युजवेंद्र चहल भी विकल्प हो सकते हैं, लेकिन चहल के पास कप्तानी का अनुभव नहीं है और फ्रैंचाइजी उन्हें कप्तान मैटेरियल मानती है या नहीं, काफी कुछ इसपर भी निर्भर होगा। चहल आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, उन्होंने 106 मैचों में 125 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, चहल भी एबी डिविलियर्स की राह चल सकते हैं। उन्हें भी कोहली के काफी करीब माना जाता है। 3. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal, RCB IPL 2021)इस लिस्ट में सबसे खास नाम युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल का है। श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स), ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स) और संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) जैसे युवा कप्तानों को नियुक्त करने के हाल के दिनों में देखी गई प्रवृत्ति के बाद यंगस्टर देवदत्त पडिक्कल भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। कर्नाटक का यह बल्लेबाज पिछले कुछ सत्रों में आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा है और उसे कोहली के पसंदीदा में से एक माना जाता है। 2013 में बने थे कप्तान, ऐसा रहा प्रदर्शनविराट को 2013 के आईपीएल सीजन से पहले निवर्तमान कप्तान डेनियल विटोरी के उत्तराधिकारी के रूप में आरसीबी का कप्तान नियुक्त किया गया था। तब से टीम ने कोहली की कप्तानी में 132 मैचों में से 62 मैच जीते हैं। 66 मैचों में हार और 4 बेनतीजे रहे। उनकी कप्तानी में टीम 2016 में रनरअप रही थी, जबकि पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंची थी। इसके अलावा उसका सफर लीग स्टेज तक ही सीमित रहा है। इसलिए उठता रहा है कोहली कप्तानी में पर सवालमौजूदा दौर में विराट कोहली का बल्लेबाज के तौर पर कद सबसे बड़ा माना जाता है, लेकिन उनकी कप्तानी को लेकर कई बार सवाल उठे हैं। उनके पूर्व साथी और केकेआर को दो बार खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर लगातार कोहली पर हमलावर रहे हैं। गंभीर की दलील है कि खिलाड़ी 6-7 सीजन टीम की कप्तानी करता है, लेकिन खिताब नहीं दिला पाता है। ऐसे में फ्रैंचाइजी क्यों कोहली को कप्तान बनाए रखे है और कोहली को ऐसे में खुद ही पीछे हट जाना चाहिए। रोहित शर्मा का दिया जाता है उदाहरण दूसरी ओर, टीम इंडिया के T20 टीम के कप्तान बनने की राह पर चल रहे रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को रेकॉर्ड 5 बार चैंपियन बनाया है। सीजन के शुरू होने पर हमेशा इस बात पर चर्चा जरूर होती है कि RCB का प्रदर्शन कैसा होगा? उनकी अकसर रोहित से तुलना की जाती है। कोहली ने हाल ही में अपना IPL करियर का 200वां मैच खेला। रोचक बात यह है कि ये सभी मैच उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेले हैं।

No comments:

Post a Comment