Wednesday, September 22, 2021

डीसी vs एसआरएच लाइव स्कोर: हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला September 22, 2021 at 03:24AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का 33वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में हैदराबाद टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। मैच से ठीक पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए SRH के तेज गेंदबाज टी. नटराजन के संपर्क में आए ऑलराउंडर विजय शंकर भी आइसोलेट हैं। ऐसे में टीम दो अहम खिलाड़ियों के बिना उतरी है। scorecad अय्यर की वापसी से मजबूत दिल्लीश्रेयस अय्यर की वापसी से मजबूत बनी दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान को नए सिरे से शुरू करेगी तो उसका लक्ष्य पहले चरण की लय को बरकरार रखना होगा। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने पहले चरण का अंत जीत से किया था और वह यूएई में भी जीत से शुरुआत करना चाहेगी। ऐसा करने के लिए उसके पास अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी अच्छे आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और सनराइजर्स भी अपवाद नहीं होगा। दिल्ली के आठ मैचों में 12 अंक हैं जबकि सनराइजर्स के सात मैचों में केवल दो अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है। शिखर का चैलेंजओपनर शिखर धवन (380 रन) चयनकर्ताओं को गलत ठहराने के लिए बेताब होंगे जिन्होंने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी। वह युवा पृथ्वी साव के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। श्रेयस के चोट से उबरने के बाद वापसी करने से दिल्ली का मध्यक्रम मजबूत हुआ है जिसमें ऋषभ,स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस के अलावा शिमरॉन हेटमायर भी शामिल हैं। दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है जिनमें अवेश खान और कागिसो रबाडा ने पहले चरण में कमाल की गेंदबाजी की थी। रबाडा पावरप्ले और डेथ ओवर्स में प्रभावी गेंदबाजी करते रहे हैं। कॉम्बिनेशन का पंगाटीम ने पहले चरण में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन जब वे दूसरे चरण में उतरेंगे तो टीम कॉम्बिनेशन को लेकर उन्हें बहुत माथापच्ची करनी होगी। श्रेयस फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं जिससे मिडल ऑर्डर में उनके पास एक और मजबूत विकल्प जुड़ गया है। देखना होगा कि हेड कोच इस पर किस तरह से काम करते हैं। उधर लंबे समय से भारत के टी20 टीम से बाहर रहे अश्विन को अचानक टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर लिया गया है। अब जब अश्विन आईपीएल में उतरेंगे तो उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। वॉर्नर की बढ़ी जिम्मेदारीसनराइजर्स को आगे बढ़ने के लिए अब हर मैच को नॉक आउट की तरह समझकर खेलना होगा। टीम को जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी जिन्होंने दूसरे चरण से हटने का फैसला लिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी। केन विलियमसन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, केदार जाधव, अब्दुल समद और विजय शंकर से भी टीम को अच्छे योगदान की जरूरत है। गेंदबाजी में उसकी अगुआई राशिद खान करेंगे जिन्हें दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में दिल्ली के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए अनुशासित प्रदर्शन करना होगा। एक्स फैक्टरदिल्ली कैपिटल्स: टीम के सबसे बड़े गेम चेंजर कप्तान ऋषभ पंत ही हैं। बल्ले के साथ क्रीज पर पंत की मौजूदगी जीत का टिकट पक्का करती है। आईपीएल में उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 149.80 का है। सनराइजर्स हैदराबाद: इस टीम को संकट के दौर से बाहर निकालने के लिए जरूरी है कि डेविड वॉर्नर का बल्ला गरजे। इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के नाम आईपीएल में चार सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी हैं।

No comments:

Post a Comment