Wednesday, September 22, 2021

आखिरी टेस्ट कैंसल होने की टीस, इंग्लिश क्रिकेटर ने नटराजन का हवाला दे पूछा- IPL तो रद्द नहीं होगा? September 22, 2021 at 12:52AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के दूसरे हाफ पर भी महामारी कोविड-19 का साया आ गया है। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले आज के मुकाबले से ठीक पहले तेज गेंदबाज टी नटराजन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, बीसीसीआई ने कहा कि टीम का शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर तंज कसते हुए कहा- देखते हैं आईपीएल पिछले टेस्ट (भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट) की तरह रद्द होता है या नहीं ! मैं गारंटी देता हूं कि यह नहीं होगा। बता दें कि हेड कोच रवि शास्त्री सहित सपोर्ट स्टाफ के कोविड-19 का शिकार होने पर टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया था। सीरीज में भारत 2-1 से आगे था। दूसरी ओर, घुटने की सर्जरी से वापसी कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन के साथ उनके छह करीबी संपर्कों को भी क्वारंटीन में भेज दिया गया है जिसमें ऑलराउंडर विजय शंकर भी शामिल हैं। बीसीसीआई विज्ञप्ति के अनुसार, ‘सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाड़ी टी नटराजन आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 पॉजिटिव आया है। खिलाड़ी ने खुद को बाकी की टीम से अलग कर लिया है और उसे अभी कोई लक्षण नहीं है।’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बाकी की टीम का स्थानीय समयानुसार आज सुबह पांच बजे आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें करीबी संपर्क भी शामिल हैं। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।’ इसके अनुसार, ‘जिसके परिणामस्वरूप सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज रात को होने वाला मैच दुबई में दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा।’ चिकित्सा टीम द्वारा करीबी संपर्कों में विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट), अंजना वैनन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक्स मैनेजर) और पेरियासैमी गणेशन (नेट गेंदबाज) को पाया गया। मई में भारत में बायो-बबल में कई कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद आईपीएल रोक दिया गया था जो रविवार से यहां बहाल हुआ है।

No comments:

Post a Comment