Monday, September 20, 2021

देखें वीडियो: कैसे 200वें आईपीएल मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने कोहली September 20, 2021 at 04:42AM

अबू धाबी सोमवार को विराट कोहली के लिए खास दिन था। एक दिन पहले ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह इस सीजन के बाद इस आईपीएल फ्रैंचाइजी की कप्तानी छोड़ देंगे। सोमवार को जब टॉस जीतकर वह अबू धाबी में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरे तो यह उनका रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 200वां मुकाबला था। वह आईपीएल में एक फ्रैंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोहली की कोशिश थी कि अपने इस खास मुकाबले को खास बनाएं। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उनके इस सपने को पूरा नहीं होने दिया। यह मैच दूसरे ओवर की चौथी गेंद थी। इससे पिछली गेंद पर कोहली ने ऑफ साइड पर शानदार चौका लगाया था। उनका बल्ला ठीक चल रहा था। कोहली के फैंस को उम्मीद थी कि उनका स्टार कुछ कमाल करेगा। मगर वह सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कृष्णा की एक अंदर आती गेंद ने बैंगलोर के कप्तान को विकेट के सामने पकड़ लिया। इस गेंद की लंबाई थोड़ी ज्यादा थी। यह टप्पा खाने के बाद अंदर आई। कोहली के बल्ले को छकाती हुई गेंद उनके अगले पैड से जा लगी। कोलकाता के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। कोहली को हालांकि लगा था कि गेंद की ऊंचाई थोड़ी ज्यादा है। उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया। गेंद नो-बॉल नहीं थी और हाइट एक मसला हो सकती थी। गेंद कोहली के पैड पर घुटने से थोड़ा ऊपर लगी थी। यही एक वजह थी जो कोहली को बचा सकती थी। अल्ट्राएज से साफ हो गया था कि गेंद बल्ले से तो नहीं लगी है। अब बारी बॉल ट्रैंकिंग की थी। इसमें थोड़ा समय लग रहा था और फैंस की धड़कनें बढ़ रही थीं। रीप्ले में साफ हो गया था गेंद लेग स्टंप के टॉप पर लग रही है। कोहली इस अंदर आती गेंद पर ज्यादा कदम नहीं हिला सके। वह क्रीज पर जमे रह गए और इस वजह से गेंद को सही तरीके से खेल नहीं पाए। इससे पहले कोहली ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट किए एक वीडियो में बताया था कि वह इस सीजन केबाद बैंगलोर की टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने इसके पीछे वर्कलोड मैनेजमेंट को कारण बताया था। कोहली ने हालांकि यह भी साफ कर दिया था कि वह अपने आखिरी मैच तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते रहना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment