Monday, September 20, 2021

घरेलू क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी, अब रणजी, अंडर-19 खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा पहले से अधिक पैसा September 20, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया है। ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricketers Match Fee Hike) में जिन खिलाड़ियों ने 40 से अधिक मैच खेले हैं उनकी एक दिन की मैच फीस बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दी गई है। इससे पहले इन खिलाड़ियों को 35 हजार रुपये मिलते थे। इसका मतलब है कि भारतीय बोर्ड ने इन खिलाड़ियों की मैच फीस में 25 हजार की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा अंडर-23 खिलाड़ियों को 25 हजार वहीं अंडर-19 खिलाड़ियों को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि 2019-20 के घरेलू सीजन में भाग लेने वाले क्रिकेटर्स को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए सीजन 2020-21 के मुआवजे के रूप में 50 प्रतिशत अतिरिक्त मैच शुल्क मिलेगा। कोरोना की वजह से पिछले साल नहीं हो सका रणजी ट्रोफी का आयोजन कोरोनावायरस महामारी की वजह से पिछले साल रणजी ट्रोफी () का आयोजन नहीं हुआ था। रणजी ट्रोफी के इतिहास में ये पहला मौका था जब बीसीसीआई को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा। इसकी वजह से कई खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। महिला क्रिकेटर्स की भी बढ़ी मैच फीस बीसीसीआई ने सोमवार को एपेक्स कॉउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया। इसके साथ बीसीसीसाई ने महिला क्रिकेटर्स के भी मैच फीस में बढ़ोतरी की है। सीनियर महिला खिलाड़ियों को अब प्रत्येक मैच दिए जाने वाले 12,500 की जगह 20, 000 हजार रुपये दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment