Monday, September 20, 2021

वह किसी स्कूल के लड़के की तरह लग रहे थे, रैना की बल्लेबाजी पर डेल स्टेन का बड़ा कॉमेंट September 20, 2021 at 02:17AM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुरेश रैना के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है। चेन्नई सुपर किंग्स का यह स्टार बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरुआती मुकाबले में क्रीज पर काफी असहज नजर आ रहा था। रैना पूरी तरह लय से बाहर नजर आ रहे थे। ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार के सामने वह बुरी तरह संघर्ष कर रहे थे। दुबई में हुए इस मुकाबले में उन्होंने किसी तरह खुद को इस परेशानी से बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन वह असफल रहे। उन्होंने स्लॉग शॉट भी खेले लेकिन यह उन्हें बचाने के लिए काफी नहीं था। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में स्टेन ने कहा कि रैना 'स्कूल बॉय' की तरह लग रहे थे। उन्होने कहा कि अपनी पारी के दौरान रैना बहुत ही खराब लग रहे थे और एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को इस तरह देखना काफी शर्मनाक था। स्टेन ने कहा, 'रैना ऐसा नहीं चाहते होंगे। वह उस समय स्कूल बॉय क्रिकेटर लग रहे थे। वह जो कर रहे थे उसे देखकर मुझे यकीन नहीं हुआ कि मेरे सामने एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। यह लगभग शर्मनाक था कि उनका बल्ला टूटा और वह आउट होकर पविलियन लौट गए। अगर यह छक्के के लिए चला जाता तो शायद मैं यह नहीं कहता लेकिन हमने जो देखा मैं उसके आधार पर कह रहा हूं।' रैना ट्रेंट बोल्ट की गेंद को लेग साइड पर स्लॉग करने के चक्कर में पॉइंट पर राहुल चाहर के हाथों कैच आउट हो गए। इस शॉट को खेलने के चक्कर में रैना का बल्ला भी टूट गया। रैना का आउट होना यह भी दिखाता है कि न्यूजीलैंड की ओर से खेलने वाले मुंबई इंडियंस के ये दो तेज गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने- ने कितनी कमाल की गेंदबाजी की। स्टेन ने शुरुआती छह ओवरों में इन दोनों की गेंदबाजी की काफी तारीफ की। न्यूजीलैंड के इन दोनों गेंदबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया था। चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर सात रन था और फिर पावरप्ले खत्म होने के बाद 4 विकेट पर 24 रन था। एक लिहाज से देखा जाए तो चेन्नई के पांच विकेट गिर गए थे क्योंकि अंबाती रायुडू कोहली में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि बोल्ट और मिल्ने के प्रयास के बावजूद मुंबई की टीम जीत नहीं पाई। इसका श्रेय चेन्नई के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को भी जाता है। चेन्नई के इस सलामी बल्लेबाज ने 58 गेंद पर नाबाद 88 रन की पारी खेली। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटपर 156 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट पर 136 रन ही बना पाई।

No comments:

Post a Comment