Monday, September 20, 2021

IPL: कोहली का रेकॉर्ड, एक ही टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी September 20, 2021 at 03:51AM

अबू धाबी विराट कोहली ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अपने नाम एक रेकॉर्ड बना लिया। वह आईपीएल में किसी एक फ्रैंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने रविवार को ही ऐलान किया था कि वह इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने आखिरी आईपीएल मैच तक बैंगलोर के लिए ही खेलते रहेंगे। कोहली, साल 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हैं। उन्होंने अभी तक इस फ्रैंचाइजी के लिए 191 पारियों मं 37.97 के औसत और 130.41 के स्ट्राइक रेट से 6076 रन बनाए हैं। उन्होंने पांच शतक और 40 अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने बैंगलोर की टीम को 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंचाने में मदद की। कोहली एक फ्रैंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 182 मैच खेले हैं। वहीं उनके साथी सुरेश रैना तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने चेन्नई के लिए 172 मुकाबले खेले हैं। सबसे ज्यादा आईपीएल मैचों की बात करें तो कोहली फिलहाल धोनी, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना के बाद पांचवें स्थान पर हैं। कोहली ने साल 2011 में बैंगलोर की टीम की पहली बार कप्तानी की थी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में वह कप्तान बने थे। लेकिन टीम के पूर्णकालिक कप्तान वह 2013 में बने थे। बतौर बल्लेबाज साल 2016 उनके लिए शानदार रहा था। उन्होंने इस साल 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। इसमें चार शतक और सात अर्धशतक बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच माइक हेसन ने टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर कोहली के मेसेज पर कॉमेंट किया, 'मुबारक हो, विराट भाई। 200 मैच खेलना एक शानदार उपलब्धि है और यह आपकी वफादारी और प्रतिबद्धता दिखाता है।' रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजी सलाहकार संजय बांगड़ ने भी कोहली की फ्रैंचाइजी के साथ जुड़े रहने के लिए शुक्रिया अदा किया है। जबकि कोहली आसानी से किसी दूसरी टीम के लिए खेल सकते थे। बांगड़ ने कहा, 'सिर्फ यह बात अहम नहीं है कि उन्होंने कितने मैच खेले लेकिन इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स के साथ उन्होंने जो खूबियां दिखाईं वे भी काफी मायने रखती हैं। कोहली को शायद अन्य फ्रैंचाइजी के साथ खेलने का मौका भी मिला लोगा लेकिन वह हमारे साथ जुड़े रहे। आज इस फास्ट-फूड जनरेशन के लिए यह एक सबक है जो बहुत जल्दी टीम बदलना चाहते हैं। वह आज भी किसी युवा खिलाड़ी की तरह जोश से खेलते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 350-400 मैच खेलेंगे।'

No comments:

Post a Comment