Tuesday, September 14, 2021

मुझे लगा वह थोड़े कन्फ्यूज थे: पीसीबी चेयरमैन बनने के बाद रमीज राजा के पहले बयान पर शोएब अख्तर September 14, 2021 at 02:44AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी राय रखी है। अख्तर अब पिछले काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट में हो रहे बदलावों पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। एक क्रिकेट शो 'गेम ऑन है' में उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों को लेकर कन्फ्यूजन हो सकती है और इसका असर रमीज राजा की बातों में नजर आया। अख्तर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अपने भाषण और कुछ विषयों पर बात करते हुए वह थोड़े कन्फ्यूज नजर आए। वह चाहते हैं कि बाबर आजम इमरान खान से सीखें और साथ ही वह बाबर पर नजर भी रखना चाहते हैं, यह उन्हें निडर कप्तान नहीं बनाएगा।' अख्तर को लगता है कि ऐसा वक्त आएगा जब टीम के साथ कुछ गलत होगा तो रमीज राजा कप्तान के साथ सख्ती से पेश आएंगे। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान का निडर होना टीम से बेहतर नतीजे निकलवा सकता है और राजा को कप्तान को उसका स्पेस देना चाहिए। 'बाबर को बनाए रखें कप्तान'अख्तर ने इसके साथ ही बाबर आजम को कप्तान बनाए रखने की भी वकालत की। उन्होंने कहा, 'जैसा मैंने रमीज भाई को देखा है वह बाबर आजम के साथ सख्ती के साथ पेश आएंगे। लेकिन मेरी उनसे हाथ जोड़कर गुजारिश है कि प्लीज उसे कप्तानी से न हटाएं।' बाबर को पाकिस्तान ने तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया है। उनके लिए हालिया वक्त बहुत अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड में उनकी टीम के प्रदर्शन की आलोचना हुई है। 26 वर्षीय बाबर को भी अपनी कप्तानी के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। रमीज भाई को थोड़ा शांत रहने की जरूरत है: शोएब अख्तर राजा ने पीसीबी के दफ्तर में पहले दिन ही खुलकर अपनी बात कही। मीडिया के साथ उन्होंने बेबाकी से टीम के लिए भविष्य की योजनाओं पर अपनी राय रखी। अख्तर, जो अकसर खुद खुलकर अपनी बातें कहते हैं, ने कहा कि राजा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। अख्तर ने कहा, 'रमीज भाई का आना पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छा है लेकिन उन्हें थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। मीडिया के साथ जैसे को तैसा वाला रवैया, उनकी भूमिक के लिहाज से सही फैसला नहीं होगा।' रमीज राजा को 13 सितंबर को एक आधिकारिक बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था। राजा ने आते ही पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर वर्नेन फिलैंडर को पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया था।

No comments:

Post a Comment