Tuesday, September 14, 2021

जरूरत पड़ने पर रोहित संभाल सकते हैं जिम्मेदारी, पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने स्प्लिट कप्तानी का समर्थन किया September 14, 2021 at 01:47AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल ने भारतीय टीम में दोहरी कप्तानी का समर्थन किया है। उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा एक खास खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियंस का यह कप्तान जब भी जरूरत पड़े भारतीय टीम की कप्तानी संभाल सकता है। सोमवार को ऐसी खबरें आईं थीं कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ सकते हैं। और यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी जा सकती है। वहीं बीसीसीआई के अधिकारियों ने ऐसी किसी भी खबर को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था। वहीं मदन लाल का मानना है कि सीमित ओवरों के फॉर्मेट में रोहित शर्मा टीम के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह अच्छा विकल्प होगा। वह इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। हमारी किस्मत अच्छी है कि इस समय रोहित शर्मा हमारी टीम में हैं। जब भी विराट कोहली को लगे कि वह एक या दो फॉर्मेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं तो रोहित शर्मा आगे आ सकते हैं। उनके पास काफी अनुभव है।' रोहित शर्मा ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कुछ मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी की है। साल 2018 में जब भारत ने निदाहास ट्रोफी जीती थी तब रोहित शर्मा की कप्तानी की खूब तारीफ हुई थी।

No comments:

Post a Comment