Monday, September 13, 2021

पहलवान सागर हत्याकांड मामले की सुनवाई अब सेशन कोर्ट में, अगली तारीख 24 को September 13, 2021 at 06:58AM

नई दिल्ली दिल्ली की अदालत ने सोमवार को छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड का मामला आगे की सुनवाई के लिए सत्र न्यायालय को सौंप दिया। इस मामले में ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार आरोपी हैं। अदालत ने यह फैसला कुमार और अन्य के खिलाफ हत्या, अपहरण और साजिश के आरोपों के तहत दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद किया। रोहिणी अदालत के मुख्य महानगर दंडाधिकारी (सीएमएम) सतवीर सिंह लाम्बा की अदालत ने यह मामला सत्र न्यायालय को सौंपा। हालांकि, इस मामले को किसके समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा, इसका फैसला अबतक नहीं किया गया है। सुशील कुमार के वकील ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तारीख तय की गई है। सुबह सीएमएम के समक्ष हुई मामले की सुनवाई के दौरान कुमार और अन्य आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया और उन्होंने अपनी हाजिरी दी। कुमार इस समय तिहाड़ जेल में कैद हैं। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की चोट की वजह से हुई मौत उल्लेखनीय है कि कुमार और अन्य पर आरोप है कि उन्होंने चार-पांच मई की दरमियानी रात को पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ और उसके दोस्तों के साथ कथित संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट की। धनखड़ की बाद में पिटाई से आई चोट की वजह से मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि धनखड़ की मौत किसी कुंद वस्तु से दिमाग में आई चोट की वजह से हुई। मुख्य आरोपी हैं पहलवान सुशील कुमार दिल्ली पुलिस ने तीन अगस्त को मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जिसमें ओलिंपिक पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी कुमार को मुख्य आरोपी बनाया। न्यायाधीश ने अंतिम रिपोर्ट पर छह अगस्त को संज्ञान लिया। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम के पास हुई घटना कुमार की साजिश थी जो युवा कुश्ती खिलाड़ियों के बीच अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था। आरोप पत्र में पुलिस ने मृत्यु से पहले धनखड़ की ओर दिए गए बयान, आरोपी के लोकेशन सहित वैज्ञानिक सबूत, सीसीटीवी तस्वीर, हथियार और मौके पर बरामद वाहन का जिक्र किया है।

No comments:

Post a Comment