Monday, September 13, 2021

पाकिस्तान ने मैथ्यू हेडन को बनाया हेड कोच, बोलिंग कोच की भूमिका में होंगे फिलेंडर September 13, 2021 at 12:57AM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) और साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर वर्नोन फिलेंडर (Vernon Philander) को आगामी टी20 विश्व कप () के लिए टीम का क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बनाया है। आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होगा। हाल में पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक और बोलिंग कोच वकार यूनिस ने अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हेडन के नाम 40 इंटरनैशनल सेंचुरी दर्ज है इसके बाद पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए दिग्गज सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जा को अंतरिम कोच नियुक्त किया था। वर्ल्ड के आक्रामक ओपनर्स में शुमार हेडन ने 1994 से 2009 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट, 161 वनडे और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। हेडन के नाम टेस्ट में 8625 जबकि वनडे में 6133 रन दर्ज है। इसके अलावा टी20 में उन्होंने कुल 308 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के इस पूर्व कंगारू बल्लेबाज के नाम 40 इंटरनैशनल सेंचुरी दर्ज है। फिलेंडर ने पिछले साल इंटरनैशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के फिलैंडर के पास 64 टेस्ट, 30 वनडे और 7 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने का अनुभव है। फिलेंडर ने टेस्ट में 224, वनडे में 41 और टी20 में 4 विकेट चटकाए हैं। फिलेंडर ने साल 2020 में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। पीसीबी के नए अध्यक्ष बने रमीज राजा हेडन और फिलेंडर के कोच बनने की घोषणा रमीज राजा ने की। रमीज को सोमवार को पीसीबी का नया अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने एहसान मनी की जगह ली। राजा को सर्वसम्मति से पीसीबी का मुखिया चुना गया।

No comments:

Post a Comment