Sunday, September 12, 2021

सचिन या धोनी? सुरेश रैना ने प्रधानमंत्री पद के लिए इस दिग्गज क्रिकेटर को दिया वोट September 12, 2021 at 06:42AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इन दिनों आईपीएल 2021 के यूएई लेग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने पिछले साल इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से आईपीएल खेलने वाले रैना ने कई बार अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। रैना ने हाल में आरजे रौनक (RJ Rounac) को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में रैना से जब पूछा जाता है कि महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) एक इलेक्शन में खड़े होते हैं। एक वोट से इनमें से कोई भी प्राइम मिनिस्टर बनने वाला है। और वो एक वोट आपका है। किसको जाएगा वो वोट। इसपर रैना का जवाब होता है धोनी को। फिर आरजे पूछता है कि तेंडुलकर को आप...। इस पर रैना कहते हैं कि हां तो वो भी खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तान को वोट तो देना ही पड़ेगा ना।' सीएसके ने मौजूदा सीजन की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की है। उसने इस सीजन अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत मिली है। 10 अंक लेकर धोनी की टीम प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे नंबर पर है। सीएसके के बाद दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलना चाहेंगे रैना रैना से जब दूसरा सवाल यह पूछा जाता है कि यदि आईपीएल में चेन्नई के अलावा किसी अन्य टीम से उन्हें खेलने का मौका मिले तो वह कौन सी टीम होगी? इसपर यूपी के इस क्रिकेटर ने कहा कि निश्चिततौर पर दिल्ली की ओर से खेलना चाहूंगा। क्योंकि दिल्ली मेरे घर यानी मुरादनगर से पास में है। रैना का इंटरनैशनल क्रिकट करियर रैना ने भारत की ओर से 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 7 अर्धशतक के साथ 768 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 5615 रन दर्ज है। इस दौरान इस वामहस्त बल्लेबाज ने 5 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 में रैना ने 1605 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।

No comments:

Post a Comment