Sunday, September 12, 2021

विराट कोहली देंगे इस्तीफा? वनडे और टी-20 में रोहित शर्मा हो सकते हैं भारतीय कप्तान September 12, 2021 at 03:44PM

नई दिल्ली टीम इंडिया की वाइट बॉल स्क्रिप्ट में आने वाले महीनों में एक बड़ा बदलाव होने वाला है। दरअसल, वर्तमान कप्तान विराट कोहली के अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद वनडे और टी20 के कप्तानी से हटने की संभावना है, जिसके बाद रोहित शर्मा के कप्तान बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि विराट कोहली (32) जो वर्तमान में सभी प्रारूपों में टीम को लीड करते हैं और भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं, ने रोहित शर्मा (34) के साथ नेतृत्व की जिम्मेदारियों को साझा करने का फैसला किया है। कोहली लंबे समय से इसपर चर्चा कर रहे थे विराट कोहली ने बीते कुछ महीनों में रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन के साथ इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है। खासकर ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत के बाद, जो कोहली के पिता बनने के साथ-साथ भारत को मिली थी। जहां यह घटनाक्रम पूरे मीडिया और सोशल मीडिया में धमाल मचाने वाला है, वहीं बीसीसीआई भी इस मौके के लिए अपनी कमर कस रही है। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का विराट की बल्लेबाजी पर असर TOI के सूत्रों ने खुलासा किया, तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली के बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। कोहली को भी लगता है कि सभी फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी को अधिक समय और अधिक गति की आवश्यकता है। वैसे भी 2022 और 2023 के बीच भारत दो वर्ल्ड कप (वनडे और टी-20) खेलने हैं, ऐसे में यह और भी जरूरी हो जाता है। 2018 से लेकर अबतक विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कुछ ऐतिहासिक टेस्ट जीत में भारत का नेतृत्व किया और उनकी टीम अब दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसी ही उपलब्धि दोहराने के कगार पर है, अगर भारत आने वाले महीनों में उस दौरे पर सफल होता है। टीम को देने के लिए विराट के पास अभी बहुत कुछ है सूत्रों ने बताया कि विराट ने यह भी महसूस किया कि सभी फॉर्मेट में कप्तान के रूप में उनकी समग्र जिम्मेदारियां उनकी बल्लेबाजी पर भारी पड़ रही हैं। उन्हें स्पेस और फ्रेशनेश की जरूरत है क्योंकि उनके पास टीम को देने के लिए अभी बहुत कुछ है। अगर रोहित वाइट बॉल के लिए कप्तान के रूप में कार्यभार संभालते हैं, तो विराट टेस्ट में भारत का नेतृत्व करना जारी रख सकते हैं और अपनी टी 20 और एक दिवसीय बल्लेबाजी पर भी काम कर सकते हैं। वह अभी सिर्फ 32 साल के हैं और उनकी फिटनेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अभी आसानी से कम से कम 5-6 साल टॉप क्रिकेट खेलेंगे। रोहित की कप्तानी के लिए यही सही समय टीओआई के सूत्र ने कहा, 'अगर रोहित शर्मा की बात करें तो वह 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं और टी-20 की कप्तानी के रेकॉर्ड में भी किसी से पीछे नहीं हैं। रोहित को अगर वाइट बॉल कैप्टन के रूप में कभी कमान संभालनी होती तो यही वह समय है। वैसे भी अगर रोहित कप्तान बनते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा होगा क्योंकि रोहित और विराट की एक दूसरे के साथ ट्यूनिंग बहुत अच्छी है।'

No comments:

Post a Comment