Sunday, September 12, 2021

भारतीय मीडिया में विराट कोहली के खिलाफ 'गंदा खेल' चल रहा है: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट September 12, 2021 at 02:00AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा है कि भारतीय मीडिया में विराट कोहली को 'डर्टी गेम' का शिकार बनाया जा रहा है। बट ने कहा कि कोहली की कप्तानी में भारत ने हाल ही में इंग्लैंड में शानदार टेस्ट सीरीज खेली है। और जल्द ही अहम टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। इस कप्तानी के विवाद को शुरू करने का समय नहीं है। सलमान बट से भारतीय मीडिया में चल रहीं उन खबरों के बारे में पूछा जा गया था जिसमें कहा जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली के लिए कुछ फैसलों से सहमत नहीं था। इसके अलावा अगर भारत यूएई में टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता है तो कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है। अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान ने कहा, 'क्या आप इस खबर की टाइमिंग देख रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे कोई समस्या नहीं है कि बोर्ड कैसे सोचता है। यह उनका आकलन है कि उनकी नजर में कौन टीम को आगे ले जा सकता है.... लेकिन क्या यह इन सब बातों पर विचार करने का वक्त है? अब यह कहा जा रहा है कि विराट कोहली की कप्तानी खतरे में है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में एक सीरीज खेली। उन्होंने टीम की अच्छी तरह कप्तानी है।' बट ने कहा, 'टीम सिलेक्शन को लेकर उनकी आलोचना होती रही लेकिन वह लगातार अपनी टीम को सपॉर्ट करते रहे और इसके एवज में टीम ने उनका शानदार साथ दिया। टीम लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रही है। टीम हर फॉर्मेट में टॉप पर है और वर्ल्ड कप आने वाला है, तो इस तरह की खबरें मीडिया में आना और कुछ नहीं बल्कि डर्टी गेम है।' सीमित ओवरों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी के रेकॉर्ड की तुलना के सवाल पर बट ने सधा हुआ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि रोहित बहुत अच्छे कप्तान हैं लेकिन सभी प्रारूपों में विराट की जीत का औसत भी अच्छा है। सलमान बट ने आगे कहा, 'मैंने पहले भी कहा है रोहित शर्मा बहुत अच्छे कप्तान हैं। वह बहुत कामयाब रहे हैं। लेकिन यह वक्त इन सब बातों का नहीं है। ट्रोफियां मायने रखती हैं। मैं इससे सहमत हूं। लेकिन आप यह देखिए कि उन्होंने (कोहली) औसतन कितने मैच जीते हैं। और दुनियाभर में वह कितने कामयाब रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह इस पर चर्चा करने का सही समय है। कोहली ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ अच्छा किया है। यह खबर गलत इरादे से फैलाई गई है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।'

No comments:

Post a Comment