Wednesday, September 8, 2021

क्यूं हिला डाला ना... धोनी के टीम इंडिया के मेंटॉर बनने पर जाफर ने कुछ यूं लिए मजे September 08, 2021 at 07:35AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () की टीम इंडिया में फिर वापसी हुई है। हालांकि इस बार वह एक अलग भूमिका में दिखेंगे। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज माही टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के मेंटॉर होंगे। इससे पहले धोनी सभी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में टीम इंडिया की अगुआई की थी। कप्तानी की अथाह अनुभव रखने वाले माही का टीम इंडिया से जुड़ना लकी साबित हो सकता है। बीसीसीआई ने बुधवार रात टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। इस दौरान कई नाम चौंकाने वाले रहे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और शिखर धवन को टीम में जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर लंबे समय बाद आर अश्विन की लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी हुई है। वहीं अक्षर पटेल भी विश्व कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे। धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। धोनी के मेंटॉर बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। फैंस ने अलग अलग प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इनमें टीम इंडिया से दरकिनार किए गए अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और पूर्व ओपनर वसीम जाफर भी रहे। कार्तिक ने चयनकर्ताओं की तारीफ की वहीं जाफर ने मीम के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।

No comments:

Post a Comment