Wednesday, September 8, 2021

गावसकर की 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप टीम से धवन-श्रेयस बाहर, मुंबई के 4 खिलाड़ी शामिल September 08, 2021 at 02:16AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। गावसकर ने बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर शिखर धवन को बाहर का रास्ता दिखाया है। लिटिल मास्टर चाहते हैं कि विश्व कप में रोहित और विराट कोहली पारी की शुरुआत करें। वर्तमान में कॉमेंट्री कर रहे गावसकर ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को शामिल किया है। सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर जबकि पंडया ब्रदर्स हार्दिक और क्रुणाल को भी मिडिल ऑर्डर में मौका दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को गावसकर ने अपनी टीम से बाहर रखा है। दो ऑलराउंडर्स रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी है। गावसकर ने 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है जिनमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी शामिल हैं। हालांकि उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल को रखा है। गावसकर ने क्रुणाल पंड्या को टीम में रखने को लेकर स्पोर्ट्स तक से कहा, ' वह एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने पिछले कई वर्षों से आईपीएल में अच्छ प्रदर्शन किया है। इसलिए वह जगह के हकदार हैं। वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं जो फायदेमंद है।' भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगी जो दुबई में खेला जाएगा। सुनील गावसकर की टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंडया, क्रुणाल पंडया, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल।

No comments:

Post a Comment