Wednesday, September 8, 2021

कैप्टन ने निभाया वादा, ओलिंपिक पदक विजेताओं के लिए अपने हाथों से बनाया पुलाव और चिकन September 08, 2021 at 03:37AM

जालंधर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने तोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ियों से एक वादा किया था। सीएम ने सम्मान समारोह में कहा था कि वह पदकवीरों के लिए अपने हाथ से डिनर तैयार करेंगे। कैप्टन बुधवार को अपना वादा निभाते हुए नजर आए। उन्होंने जैवलीन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और (India Men's Hockey Team) के खिलाड़ियों के लिए पुलाव, चिकन, आलू और जार्दा राइस तैयार किया। सीएम ने यह शाही रात्रि भोज डिनर सिसवन फार्म हाउस पर होस्ट किया। वह पूरी तरह शेफ के लुक में नजर आए। सम्मान समारोह में कैप्टन (Captain Amarinder Singh ) ने कहा था कि वैसे तो वह फूडी नहीं हैं लेकिन उन्हें अपने मेहमानों के लिए कुकिंग करना पसंद है। अमरिंदर ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो अपलोड किया जिसमें वह डिनर तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं। पुरुष हॉकी टीम ने 4 दशक बाद जीता था मेडल इससे पहले सीएम ने ओलिंपिक (Tokyo 2020) पदक विजेताओं और खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 32 करोड़ से अधिक पुरस्कार राशि वितरित किए थे। उस सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं थे। कैप्टन ने राज्य के 11 हॉकी खिलाड़ियों को एक से 2. 51 करोड़ रुपये तक पुरस्कार के रूप में दिए। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक में 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

No comments:

Post a Comment