Wednesday, September 8, 2021

टी20 वर्ल्ड कप टीम का होगा ऐलान, क्या जगह बना पाएंगे रविचंद्रन अश्विन? लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने दिया जवाब September 07, 2021 at 11:11PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के लिए तीन स्पिनर्स का स्थान पक्का माना था और साथ ही दो ऑल-राउंडर्स के बीच मुकाबला बताया था। अश्विन को लेकर हालांकि उनका मानना था कि वह अब टेस्ट विशेषज्ञ बन गए हैं और ऐसे में उनके चुने जाने की कोई संभावना नहीं है। चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयनकर्ता समिति टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम और 5 स्टैंडबाई खिलाड़ियों का चयन करेगी। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से ओमान में होगी। हालांकि ज्यादातर खिलाड़ियों का चुना जाना तय है लेकिन मिडल ऑर्डर और स्पिन बोलिंग विभाग में खिलाड़ियों का चयन भारतीय सिलेक्टर्स को थोड़ी चिंता दे सकता है। शिवरामाकृष्णन का मानना है कि रविंद्र जडेजा और लेग स्पिनर्स की जोड़ी युजवेंद्र चहल व राहुल चाहर टीम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अश्विन और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के साथ की 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती जगह नहीं बना पाएंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जडेजा तो बेशक इस टीम का हिस्सा होंगे। युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर- दो लेग स्पिनर होंगे- मुझे लगता है कि यही स्पिन विभाग होगा। वरुण, अश्विन और कुलदीप शायद जगह न बना पाएं।' उनसे जब पूछा गया कि चहल और चाहर में कौन बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे तो शिवरामाकृष्णन ने कहा जो भी गेंदबाज स्पिन करवा पाएगा वह विपक्षी टीम के लिए मुश्किल पैदा करेगा।

No comments:

Post a Comment