Sunday, September 5, 2021

क्या रहाणे को का करियर खत्म हो गया? भारतीय उप कप्तान ने फिर किया निराश September 05, 2021 at 06:54AM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के (Ajinkya Rahane) के लिए मौजूदा इंग्लैंड दौरा जल्द भूल जाने वाला रहा है। शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में रहाणे एक एक रन के लिए तरसते नजर आए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है। पहली पारी में 14 रन बनाने वाले रहाणे को दूसरी पारी में क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने खाता भी नहीं खोलने दिया। इस सीरीज में उन्होंने 15 के बेहद खराब औसत से कुल 109 रन बनाए हैं। 4 टेस्ट मैचों में उनका स्कोर 5, 1, 61, 18, 10, 14 और शून्य रन रहा है। दूसरी पारी में 8 गेंदें खेलने के बावजूद रहाणे खाता तक नहीं खोल सके। इस समय वह आलोचकों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके करियर को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रहाणे की जगह हनुमा विहारी को मौका मिले फैंस रहाणे के खराब प्रदर्शन से बहुत निराश हैं। उनका कहना है कि टीम इंडिया को 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में रहाणे की जगह हनुमा विहारी या मयंक अग्रवाल को मौका देना चाहिए। दोनों इस समय भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं। लक्ष्मण ने कही आराम देने की बात टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि पांचवें टेस्ट मैच में आउट ऑफ फॉर्म रहाणे को आराम देना चाहिए। वहीं पूर्व विस्फोटक ओपनर विरेंदर सहवाग का मानना है कि रहाणे को फैमिली के बारे मे सोचकर खेलना चाहिए।

No comments:

Post a Comment