Sunday, September 5, 2021

ढोल भांगड़ा और मस्ती: ओवल में अंग्रेजों पर भारी हिंदुस्तानी फैंस, देखें VIDEO September 05, 2021 at 08:31AM

ओवलभारत-इंग्लैंड के बीच एक क्लासिकल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चार दिन का खेल खत्म होने के बाद भी यह समझ नहीं आ रहा कि मुकाबला किस ओर जाएगा। भले ही चार दिन के खेल के बाद दोनों ही टीम बराबरी पर खड़ी हो, लेकिन मैदान के बाहर तो भारतीय फैंस का दबदबा है। स्टेडियम का माहौल देखकर लगता ही नहीं कि मैच हिंदुस्तान से बाहर हो रहा है। ढोल भांगड़ा की धूमटीम इंडिया की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। दुनिया के किसी भी कोने में मैच हो, वहां भारतीय क्रिकेटप्रेमी पहुंच ही जाते हैं। अब इंग्लैंड की बार्मी आर्मी की तर्ज पर इंडियन फैंस का भी एक क्लब है। भारतआर्मी नामक यह संगठन क्रिएटिव अंदाज में टीम को चीयर करता है। खिलाड़ियों के नाम पर गाने तैयार करता है। जिसे सभी साथी म्यूजिक के साथ गाते हैं और मजे लेते हैं। इस वीडियो में भी ऐसा ही दिख रहा है। ढोल की थाप पर भांगड़ा हो रहा है। कोहली की टोली को पूरा सपोर्ट मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर अपलोड इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। रंगीन कपड़ों में भारतआर्मी के मस्तीखोर जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। बराबरी पर खड़ा मुकाबलापांचवें और अंतिम दिन तीनों नतीजे संभव है। इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन चाहिए। भारत को सीरीज में 2-1 की लीड लेने के लिए 10 विकेट झटकने होंगे। पिच जिस तरह सपाट है, बल्लेबाज टिक जाए तो यह चौथा टेस्ट ड्रॉ भी सकता है। शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत के बीच 7वें विकेट पर 100 रन की साझेदारी के बूते भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था। जमकर चली भारतीय बल्लेबाजीपहली पारी में 191 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए। मेजबान इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 290 रन बनाकर मेहमान टीम इंडिया पर 99 रन की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में 57 रन बनाने वाले शार्दुल ने दूसरी पारी में 72 गेंदों पर 60 रन बनाए जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। पंत ने 106 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दूसरी पारी में ओपनर रोहित शर्मा 127 और चेतेश्वर पुजारा 61 रन बनाकर आउट हुए थे।

No comments:

Post a Comment