Thursday, September 2, 2021

ENGvIND: पुजारा के लिए काल बने एंडरसन, रेकॉर्ड 11वीं बार किया शिकार September 02, 2021 at 02:40AM

ओवल चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म जारी है। टीम इंडिया की इस 'नई दीवार' में दरार पड़ चुकी है। कभी भरोसे का दूसरा नाम बन चुके चेतेश्वर ओवल टेस्ट में भी फेल ही साबित हो रहे हैं। पहली पारी में टीम को जब उनकी जरूरत थी, तब उन्होंने फिर निराश किया। एंडरसन की एक शानदार बॉल ने उनका काम तमाम किया और भारत का स्कोर 39/3 हो गया। रेकॉर्ड 11वीं बार एंडरसन का शिकार28 रन पर भारत अपने दो विकेट गंवा चुका था। अब सारा दारोमदार पुजारा और कोहली पर था। दूसरी ओर इंग्लैंड यहां एक और विकेट लेकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता था। जो रूट ने गेंद अपने सबसे अनुभवी बोलर जेम्स एंडरसन को गेंद थमाई। जिमी ने भी अपने कैप्टन को निराश नहीं किया। यह 11वीं बार था जब पुजारा को एंडरसन ने आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में इस इंग्लिश पेसर से ज्यादा बार उन्हें किसी ने आउट नहीं किया है। ऑस्ट्रेलियाई समझ गए पुजारा की कमजोरी!30 गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे पुजारा को सबसे ज्यादा 11 बार एंडरसन ने भले ही आउट किया हो, लेकिन यह भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बोलर्स का पसंदीदा शिकार है। स्पिनर नाथन लियोन ने 10, पेसर पैट कमिंस ने सात तो जोश हेजलवुड ने उन्हें छह बार चलता किया। कैसे आउट हुए पुजारा अपना छठा और पारी का 20वां ओवर लेकर आए एंडरसन ने चौथी गेंद पर कमाल किया। बॉल ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर फेंकी। पुजारा ने मूवमेंट को फॉलो करते हुए डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में समां गई। अंपायर ने अंगुली उठाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। इस तरह पांचवें क्रम पर बतौर नए बल्लेबाज रविंद्र जडेजा की मैदान पर एंट्री हुई। पुजारा की पिछली 10 टेस्ट पारियांतीसरे नंबर पर उतरने वाले सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज की पिछली 10 पारियों पर नजर डाले तो आप निराश हो जाएंगे। 1, 91, 9, 45, 4, 12*, 21, 38, 8 और 15 के स्कोर में आपको सिर्फ एक ही अर्धशतक नजर आता है। लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में वह 91 रन बनाकर प्रभावी तो नजर आ रहे थे, लेकिन भारत को बुरी हार से नहीं बचा पाए।

No comments:

Post a Comment