Thursday, September 2, 2021

रहाणे से पहले उतरे थे जडेजा, फेल हुआ प्लान, क्या थी पांचवें नंबर पर भेजने की रणनीति September 02, 2021 at 03:26AM

ओवल भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उस वक्त दुनिया को चौंका दिया जब स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए। चौथे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा सरीखे दिग्गज पवेलियन लौट चुके थे। एक मोर्चा विराट कोहली संभाले हुए थे। तीसरा विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे को मैदान पर आना था, लेकिन जड्डू को बल्ला थामे देख हर कोई हैरान रह गया। क्यों पांचवें नंबर पर आए जडेजा? एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज जिसके नाम 12 टेस्ट शतक और 24 अर्धशतक हैं। 77 टेस्ट मैच के बाद जिसकी औसत 44 है। घर की तुलना में जो विदेशी सरजमीं पर बेहतर हो जाता है। जो टीम का उपकप्तान भी है, ऐसे अजिंक्य रहाणे की जगह बिट्स एंड पीसेज (bits and pieces) प्लेयर रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी में प्रमोट करने के पीछे क्या सोच थी। हालांकि जड्डू के 10 रन पर आउट होते ही यह प्लान भी धरा का धरा रह गया। खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे-पंत इस योजना के पीछे जो एकमात्र कारण नजर आता है वह रहाणे और पंत की मौजूदा फॉर्म है। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के तीन मैच की पांच पारियों में रहाणे ने जहां 5, 1, 61, 18 और 10 का स्कोर बनाया तो ऋषभ पंत के बल्ले से 25, 37, 22, 2 और 1 रन ही निकले। दूसरी ओर पांचवें क्रम पर खेलते हुए जडेजा तीन तिहरे शतक और दो दोहरे शतक लगा चुके हैं। हालांकि ये सारे स्कोर इंटरनेशनल नहीं बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आए हैं। इस फेरबदल पर दिग्गजों ने क्या कहा कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से सहमत नहीं थे। मांजरेकर की माने तो भारत पिच पर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाना चाह रहा था। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी माना था कि भारत की इस चाल से इंग्लिश गेंदबाजों को उनकी लाइन लैंथ पकड़ने में दिक्कत होगी। क्योंकि दांए हाथ के बल्लेबाज के लिए सही लाइन लेफ्ट हैंडर्स के लिए लेग स्टंप लाइन बन जाती है।

No comments:

Post a Comment