Thursday, September 2, 2021

प्लेइंग XI की उलझन: तो इसलिए अश्विन को नहीं मिली टीम में जगह, कोहली ने बताई वजह September 02, 2021 at 01:28AM

ओवल इंग्लैंड के खिलाफ आज से ओवल में चौथे टेस्ट मैच का आगाज हो गया। टॉस के दौरान पूरी दुनिया की निगाहें विराट कोहली पर थी। फैंस यह जानना चाहते थे कि क्या अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाई है। टॉस होते ही इस सवाल का जवाब भी मिल गया। दुनिया का यह बेहतरीन स्पिनर एकबार फिर टीम से बाहर है। अश्विन को क्यों नही मिली जगहइस मसले पर जब कप्तान कोहली से सवाल किया गया तब उनका स्पष्ट मत था कि प्लेइंग इलेवन का चयन इंग्लिश टीम को ध्यान में रखकर किया गया है। बकौल विराट, 'इंग्लैंड के पास चार लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाज हैं। ऐसे में चारों भारतीय पेसर्स द्वारा बनाए जाने वाले रफ का सीधा फायदा बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को मिल सकता है। साथ ही वह नंबर सात पर भी संतुलित देते हैं।' रोरी बर्न्स, डेविड मलान, मोईन अली और जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के पास ये चार खब्बू बल्लेबाज हैं। क्या अश्विन की अनदेखी हो रही कोहली के इस बयान को सुनकर तो यही लगता है। रविचंद्रन न सिर्फ भारत के टॉप स्पिनर हैं बल्कि वह निचले क्रम पर बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित करते आए हैं। चाहे ऑस्ट्रेलिया में मैच बचाना हो या फिर घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाना। मौजूदा रैंकिंग में भी वह दुनिया के नंबर दो बोलर हैं। इंग्लैंड में भी उनका रेकॉर्ड प्रभावी रहा है। 11 टेस्ट मैच में 18 विकेट चटका चुका यह 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर अगर प्लेइंग इलेवन में होता तो निश्चित ही इंग्लिश बल्लेबाज असहज महसूस करते। इंग्लैंड ने जीता टॉस, दोनों टीम में दो-दो बदलाव मेजबान कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर वह टॉस जीतने में सफल होते तो वह भी गेंदबाजी चुनते, लेकिन यह ऐसा है जो किसी के नियंत्रण में नहीं है। इस मैच में भारत ने दो बदलाव किए हैं। ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को एकादश में जगह दी है। इंग्लैंड की टीम ने भी दो बदलाव किए हैं और उसने जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम करेन की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया है। दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस मुकाबल के लिए दोनो टीमें इस प्रकार है: भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। इंग्लैंड: रोरी बर्नस, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स।

No comments:

Post a Comment