Thursday, September 2, 2021

कोहली एंड कंपनी केनिंग्टन ओवल में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी? जानिए वजह September 02, 2021 at 01:03AM

नई दिल्ली मेजबान इंग्लैंड () के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर केनिंग्टन ओवल में उतरी। कोहली एंड कंपनी ने मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य माने जाने वाले अनुभवी कोच वासु परांजपे (Vasoo Pranjpe) के सम्मान में ऐसा किया, जिनका सोमवार को निधन हो गया था। परांजपे राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके थे। उन्होंने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 785 रन बनाए लेकिन इन आंकड़ों से उनकी महानता बयां नहीं होती। खेल का उनका ज्ञान और खिलाड़ियों की मानसिकता पर काम करने की खूबी उन्हें खास बनाती थी। वह हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती धाराप्रवाह बोलते थे। वह दादर यूनियन टीम के कप्तान रहे जहां से सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) और दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) जैसे धुरंधर निकले। 1987 विश्व कप से पहले मुंबई में भारतीय टीम की तैयारी के लिए लगाए गए शिविर की देखरेख की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जो रूट ने केनिंग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। पेसर मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है वहीं इंग्लैंड ने जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम कर्रन की जगह क्रिस वोक्स को उतारा है। बराबरी पर है 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1- 1 की बराबरी पर है। नॉटिंगम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था वहीं दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 151 रन से जीता था। हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच मेजबान टीम ने पारी और 76 रन से जीतकर शानदार वापसी की थी।

No comments:

Post a Comment