Monday, August 16, 2021

देखें: शमी-बुमराह की धांसू बैटिंग, चौंकिए मत.. ये शॉट्स आपका दिल जीत लेंगे August 16, 2021 at 04:15AM

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी... ये वो नाम हैं, जिन्हें अंग्रेज क्रिकेटर और उसके फैंस लंबे अरसे तक याद रखेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा के विकेट के साथ जिस तरह 5वें दिन की शुरुआत हुई थी उससे इंग्लैंड को जीत का पक्का यकीन हो चला था, लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी। मैदान पर जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) और मोहम्मद शमी (नाबाद 56) की करिश्माई बैटिंग ने मैच का रुख ही पलट दिया। इन दोनों की पारियों के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 298 रन बनाते हुए दूसरी पारी घोषित की और इंग्लैंड को 272 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया।

भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर घोषित करके इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट में 272 रन का लक्ष्य रखा। भारत की दूसरी पारी का आकर्षण मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी रही।


India - England Lords Test: शमी और बुमराह की धांसू बैटिंग, चौंकिए मत.. ये शॉट्स आपका दिल जीत लेंगे

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी... ये वो नाम हैं, जिन्हें अंग्रेज क्रिकेटर और उसके फैंस लंबे अरसे तक याद रखेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा के विकेट के साथ जिस तरह 5वें दिन की शुरुआत हुई थी उससे इंग्लैंड को जीत का पक्का यकीन हो चला था, लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी। मैदान पर जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) और मोहम्मद शमी (नाबाद 56) की करिश्माई बैटिंग ने मैच का रुख ही पलट दिया। इन दोनों की पारियों के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 298 रन बनाते हुए दूसरी पारी घोषित की और इंग्लैंड को 272 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया।



टीम इंडिया कर रही थी संघर्ष, तब संभाला मोर्चा
टीम इंडिया कर रही थी संघर्ष, तब संभाला मोर्चा

शमी और बुमराह ने तब जिम्मेदारी संभाली जब भारतीय टीम आठ विकेट पर 209 रन बनाकर 200 रन की बढ़त हासिल करने की स्थिति में भी नहीं दिख रही थी। इन दोनों ने जेम्स एंडरसन से लेकर मोईन अली तक के सामने सहजता से बल्लेबाजी की और अपने शॉट से अपने साथी खिलाड़ियों को भी रोमांचित किया।



टूटा कपिल देव-मदन लाल का रेकॉर्ड
टूटा कपिल देव-मदन लाल का रेकॉर्ड

भारत की दूसरी पारी का आकर्षण मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) के बीच 9वें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी रही। यह भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ नौवें विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने 1982 में लॉर्ड्स में कपिल देव-मदन लाल की जोड़ी के रेकॉर्ड को पछाड़ा।



दोनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और नॉटिंघम कनेक्शन
दोनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और नॉटिंघम कनेक्शन

दोनों ने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रोचक बात यह है कि बुमराह ने इसी सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 28 रन बनाए थे, जो उनका इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। दूसरी ओर, शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में नाबाद 51 रन की पारी खेली थी, जो नॉटिंघम में ही था।



विराट कोहली तक शॉट देख उछल पड़े
विराट कोहली तक शॉट देख उछल पड़े

सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वे बिना किसी दबाव के खेले। ऐसे में शमी के फ्लिक और बुमराह के ड्राइव इंग्लैंड के खिलाड़ियों की पेशानी पर बल डाल रहे थे। इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले जिनका उन्होंने फायदा उठाया। शमी और बुमराह के प्रत्येक शॉट पर भारतीय खिलाड़ी विशेषकर कप्तान विराट कोहली उछल पड़ते। इन दोनों ने कुछ किताबी शॉट भी लगाये।



शमी ने 92 मीटर सिक्स से पूरी की हाफ सेंचुरी
शमी ने 92 मीटर सिक्स से पूरी की हाफ सेंचुरी

शमी ने हवा में शॉट खेलने के अपने कौशल का भी अच्छा नमूना पेश किया। धीमी पड़ती पिच पर उन्होंने स्पिनर मोइन अली को निशाने पर रखा। शमी ने इस स्पिनर की लगातार गेंदों पर चौका और मिडविकेट पर 92 मीटर लंबा छक्का जड़कर अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 57 गेंदें खेली।



​रूट पर दिखा जबरदस्त दबाव
​रूट पर दिखा जबरदस्त दबाव

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट किस कदर दबाव में थे इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्षेत्ररक्षण बिखेर दिया लेकिन इससे भारतीय बल्लेबाजों को ही मदद मिली और उन्होंने आसानी से एक दो रन भी चुराए।



No comments:

Post a Comment