Monday, August 16, 2021

सुबह जीत का सपना, दोपहर में बाजी पलटी, शाम में हार... भारत ने यूं इंग्लैंड कर दिया चारों खाने चित August 16, 2021 at 08:26AM

लंदनभारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया और फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से उसकी बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया। टीम इंडिया ने सोमवार को लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 151 रन से बड़ी जीत की। इसकी बदौलत उसने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहली पारी में धांसू शतक जड़ने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा। मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), ईशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया। बता दें कि भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की थी। भारत की लॉर्ड्स में तीसरी जीतभारत ने केएल राहुल के 129 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट की नाबाद 180 रन की पारी की बदौलत 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत की यह लार्ड्स में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है। उसने इससे पहले 1986 और 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी। यूं टूटा जीत का सपनाएक वक्त था जब 5वें दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने हार की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह और शमी ने मैच का पासा ही पलट दिया। सुबह जीत का सपना, दोपहर में बाजी पलटी और शाम होते-होते हार। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन फिल्मी अंदाज में आए एक के बाद एक ट्विस्ट से मेजबान इंग्लैंड अंतत: हार ही गया। भारतीय गेंदबाजों की घातक बोलिंग का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें रूट (60 गेंदों पर 33) और जोस बटलर (96 गेंदों पर 25 रन) भी शामिल हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही इंग्लैंड पर दबाव बना दिया था। बुमराह और शमी ने अपने बल्लेबाजी कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करने के बाद गेंद संभाली तथा पहले दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। बुमराह की लेग साइड पर जा रही गेंद रोरी बर्न्स (शून्य) के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में लहरा गयी जिसे सिराज ने दौड़ लगाकर कैच किया। शमी ने अगले ओवर में डॉम सिब्ली (शून्य) को विकेट के पीछे कैच कराया। इंग्लैंड का स्कोर हो गया दो विकेट पर एक रन। शमी जल्द ही भारत को हसीब हमीद का विकेट भी दिला देते लेकिन स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। भारत को हालांकि यह गलती बहुत महंगी नहीं पड़ी क्योंकि हमीद केवल नौ रन बना पाए। ईशांत ने उन्हें अंदर आती गेंद पर पगबाधा कर दिया। चाय के विश्राम से ठीक पहले जॉनी बेयरस्टॉ (दो) के खिलाफ ईशांत की पगबाधा की विश्वसनीय अपील अंपायर ने ठुकरा दी थी लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया। बटलर के आउट होते ही दम तोड़ गई इंग्लैंड की उम्मीदेंचाय के विश्राम के बाद बुमराह ने तीसरी गेंद पर ही रूट का महत्वपूर्ण विकेट दिला दिया। उनकी कोण लेती गेंद रूट से बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में कोहली के पास चली गयी, लेकिन भारतीय कप्तान ने बुमराह की गेंद पर ही बटलर का आसान कैच छोड़ा। मोईन अली (42 गेंदों पर 13) ने सिराज की गेंद पर ऐसा मौका दिया तो कोहली ने कोई गलती नहीं की। सिराज ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं और सैम करेन के लिए की गयी उनकी गेंद बेहतरीन थी जो बल्ले को चूमकर पंत के दस्तानों में समा गयी। करेन ‘किंग पेयर’ बने। वह पहली पारी में भी पहली गेंद पर आउट हो गए थे। जीत के जश्न में डूब गए भारतीय...सिराज मैच में दूसरी बार हैट्रिक नहीं बना पाए। खेल आगे बढ़ने के साथ गेंद नरम पड़ गयी लेकिन बुमराह ने अपनी धीमी गेंद पर ओली रॉबिन्सन (35 गेंदों पर नौ) को पगबाधा आउट कर दिया। सिराज अगले ओवर में बटलर की एकाग्रता भंग करने में सफल रहे जिन्होंने बाहर जाती गेंद को छेड़कर पंत को कैच दिया। सिराज ने इसी ओवर में जिमी एंडरसन को बोल्ड करके भारतीयों को जश्न में डुबो दिया।

No comments:

Post a Comment