Monday, August 16, 2021

भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में दर्ज की 151 रनों की ऐतिहासिक जीत, बुमराह, शमी और सिराज छाए August 16, 2021 at 07:48AM

लंदनजसप्रीत बुमराह (33/3 और 34* रन), मोहम्मद शमी (13/1 और 56* रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज (32/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने लॉर्ड्स एतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड को सोमवार को 151 रनों से हरा दिया। भारत से मिले 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई। जो रूट ने सबसे अधिक 33 रन बनाए, जबकि बटलर ने 25 और मोईन अली ने 13 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। लॉर्ड्स में यह भारत की 19 मैचों में तीसरी जीत है। भारत ने इसके साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली है। एक वक्त था जब 5वें दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने हार की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह और शमी ने मैच का पासा ही पलट दिया। सुबह जीत का सपना, दोपहर में बाजी पलटी और शाम होते-होते हार। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन फिल्मी अंदाज में आए एक के बाद एक ट्विस्ट से मेजबान इंग्लैंड अंतत: हार ही गया। बता दें कि भारत ने उसे लंच के ठीक बाद दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 298 रनों पर घोषित करते हुए 272 रनों का लक्ष्य दिया था। बुमराह और शमी की जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करने उतरे अंग्रेजों को शुरुआत में बड़ा झटका दे दिया। इन दोनों ने सलामी जोड़ी को चलता किया तो विकेटों की लाइन लग गई। कप्तान जो रूट ने जरूर कुछ देर तक लोहा लिया, लेकिन वह भी बुमराह को झेल नहीं पाए। देखते ही देखते इंग्लैंड के 7 विकेट 90 रनों पर पवेलियन लौट गए। यहां बटलर ने कुछ देर मोर्चा जरूर संभाला, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके। बुमराह-शमी ने सलामी जोड़ी को किया चलताइससे पहले बुमराह और शमी ने इसके बाद नई गेंद संभाली तथा पहले दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। बुमराह की लेग साइड पर जा रही गेंद रोरी बर्न्स (शून्य) के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में लहरा गयी जिसे मोहम्मद सिराज ने दौड़ लगाकर कैच किया। शमी ने अगले ओवर में डॉम सिब्ली (शून्य) को विकेट के पीछे कैच कराया। इंग्लैंड का स्कोर हो गया दो विकेट पर एक रन। ईशांत की डबल स्ट्राइकशमी जल्द ही भारत को हसीब हमीद का विकेट भी दिला देते लेकिन स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। भारत को हालांकि यह गलती बहुत महंगी नहीं पड़ी क्योंकि हमीद केवल नौ रन बना पाए। इशांत ने उन्हें अंदर आती गेंद पर पगबाधा कर दिया। सिराज के अगले ओवर में रूट से बल्ले को चूमकर गेंद ऋषभ पंत के दस्तानों से होते हुए चार रन के लिये पहुंची। बेयरस्टॉ के खिलाफ इशांत की विश्वसनीय अपील अंपायर ने ठुकरा दी थी लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया। रूट को बुमराह ने किया आउट तो सिराज ने दिए डबल झटकेइसके बाद कप्तान जो रूट ने मोर्चा संभाला और चायकाल तक विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ जसप्रीत बुमराह ने उन्हें चलता कर दिया। बुमराह ने रूट को 33 रनों के निजी स्कोर पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लिश कप्तान ने 60 गेंदों में 5 चौके जड़े। यहां से एक अलग ही चमक भारतीय गेंदबाजों में देखने को मिली। मोर्चे पर लगे सिराज ने भी मोईन अली (13) और सैम करन (0) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 90 रन कर दिया। भारतीय पारी का रोमांचइससे पहले भारत की दूसरी पारी का आकर्षण शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी रही। भारत ने दूसरे सत्र में केवल नौ गेंदें खेली और इस बीच 12 रन जोड़कर अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी।

No comments:

Post a Comment