Monday, August 16, 2021

VIDEO: बुमराह से भिड़े अंग्रेज, भड़के कोहली ने लॉर्ड्स की बालकनी से दी गालियां! August 16, 2021 at 02:37AM

लंदन 1980 में आई एक फिल्म का नाम था अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है। फिर साल 2016 में टीम इंडिया में आए जसप्रीत बुमराह, उनके डेब्यू के बाद हर कोई यही सोचता कि जस्सी को गुस्सा क्यों नहीं आता है। मगर लॉर्ड्स टेस्ट में इस भारतीय क्रिकेटर को न सिर्फ गुस्सा आ रहा है बल्कि इस आक्रोश को वह अपनी ताकत के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। बुमराह से इंग्लिश क्रिकेटर्स की तूतू-मैंमैंखेल के पांचवें और अंतिम दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी का स्कोर 181/6 से आगे बढ़ाया। ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा के रूप में दो विकेट जल्दी गिर गए। अब इंग्लैंड का मनोबल सातवें आसमां पर था। बढ़े मनोबल के साथ नए बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह का स्वागत तेज बाउंसर्स के साथ किया गया। ठीक वैसा ही सुलूक जैसा उन्होंने जेम्स एंडरसन के साथ किया था। इस दौरान इंग्लिश क्रिकेटर्स ने एकाग्रता भंग करने के लिए विवाद भी शुरू कर दिया। मार्क वुड के साथ जुबानी जंगमामला 92वें के बाद का है। जब बुमराह अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से बातचीत करते देखे गए। हावभाव से यही लग रहा था कि बुमराह बेहद गुस्से में हैं और अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे। दरअसल, ओवर के बाद में नॉन स्ट्राइक पर खड़े मार्क वुड ने जसप्रीत को कुछ कहा। इससे जस्सी आपा खो बैठे। बाद में बटलर और रूट से भी बातचीत के दृश्य कैमरे में कैद हुए। बालकनी में खड़े कप्तान भी खफापूरा मांजरा बालकनी पर खड़े विराट कोहली अपनी आंखों से देख रहे थे। दूर से ही कप्तान अपने खिलाड़ी का सपोर्ट करते नजर आए। तालियां बजाते हुए बुमराह का उत्साह वर्धन करते रहे। विवाद खत्म होने के बाद पहली ही बॉल पर बुमराह ने अपनी बेइज्जती का बदला ले लिया। ड्रेसिंग रूम से कोहली भी बेहद खुश नजर आए। इस दौरान जोश में कुछ अपशब्द भी उनके मुंह से निकले। फिर दिखा बुमराह का जौहर चौथे दिन कोहली एंड कंपनी ने मेजबान इंग्लैंड पर 154 रन की बढ़त बना ली थी। पांचवें दिन बुमराह और शमी के बीच नौवें विकेट के लिए रेकॉर्ड साझेदारी के बूते यह लीड 271 रन की हो गई। अब इंग्लिश टीम को 60 ओवर् में 272 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल करना है। मोहम्मद शमी 56 तो जसप्रीत बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ही बल्लेबाजों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम।

No comments:

Post a Comment