Tuesday, August 3, 2021

भव्य स्वागत देख बोले पीवी सिंधु के कोच कोच पार्क ताइ सांग- मुझे 'गुरु' बनाने के लिए शुक्रिया August 03, 2021 at 07:52AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में इतिहास रचने वाली भारत की बेटी पीवी सिंधु के विदेशी कोच पार्क ताइ सांग भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे। उन्होंने स्वागत और अचीवमेंट पर कहा- आज मैंने हवाई अड्डे पर कई मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों को देखा, जो हमसे मिलने और बधाई देने आए थे। इस तरह का यह मेरा पहला अनुभव था। मैं सिंधु और उनके माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे उन्हें प्रशिक्षित करने दिया। उल्लेखनीय है कि तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर सैकड़ों की संख्या में प्रशंसक इकट्ठा हुए और सिंधु का ढोल बाजों के साथ स्वागत किया। ऐसा लग रहा था जैसे जनता उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑर्नर दे रही है। सिंधु के हवाई अड्डा पहुंचने पर एयरपोर्ट स्टाफ, यात्री और वहां मौजूद लोग लगातार ताली बजाते रहे। कई लोगों ने उनका ऑटोग्राफ लेने की कोशिश की। सिंधु ने टोक्यो में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। वह पहली भारतीय महिला बनीं जिन्होंने ओलिंपिक में भारत के लिए दो बार पदक जीते हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंधु को 30 लाख रूपये की ईनामी राशि देने की घोषणा की है। सिंधु ने इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीता था। इस दौरान सिंधु ने कहा, ‘मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं। कई लोगों ने मुझे बधाई दी। मैं बैडमिंटन संघ और सभी लोगों का प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद देती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मुझे फोन कर बधाई दी और अजय सिंघानिया और बाई यहां हैं। सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे प्रेरित किया।’ इस बीच, सिंधु के माता-पिता पीवी रमन और भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के महासचिव अजय सिंघानिया और अधिकारी एयरपोर्ट में उनका इंतजार कर रहे थे। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

No comments:

Post a Comment