Tuesday, August 3, 2021

तोक्यो ओलिंपिक में भारत को यहां भी मिली निराशा, 13वें स्थान पर सफर खत्म August 03, 2021 at 03:13AM

तोक्यो एशियाई रेकॉर्डधारी भारत के शॉटपुट ऐथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर तोक्यो ओलिंपिक के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। वह ग्रुप-ए क्वॉलिफाईंग राउंड में 19.99 मीटर के थ्रो के साथ 13वें स्थान पर रहे। तेजिंदर तीनों प्रयास में क्वॉलिफिकेशन मार्क को हासिल नहीं कर सके और फाइनल की रेस से बाहर हो गए। तेजिंदरपाल ने पहले प्रयास में 19.99 मीटर का थ्रो किया और वह 16 ऐथलीटों में छठे स्थान पर रहे। क्वॉलिफिकेशन राउंड में फाइनल में पहुंचने के लिए ऑटोमेटिक क्वॉलिफिकेशन मार्क 21.20 मीटर था जिसका मतलब यह है कि जो ऐथलीट 21.20 मीटर का थ्रो करेगा वो सीधे तौर पर फाइनल में जगह बना लेगा। दूसरे प्रयास में तेजिंदरपाल का थ्रो अमान्य करार दिया गया। तीसरे और अंतिम प्रयास में उन्होंने फिर फाउल किया और क्वॉलिफिकेशन राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 19.99 मीटर रहा। तीन प्रयास में से दो अमान्य रहने के कारण उनका फाइनल में जाने का सपना टूट गया और वह क्वॉलिफाई नहीं कर सके। अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ देते तो बात बन जाती तूर ने जून में इंडियन ग्रां प्री में 21.49 मीटर के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया था। अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर देते तो फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाते। पहले प्रयास में सिर्फ पांच ऐथलीट ही 20 मीटर से ऊपर का थ्रो करने में कामयाब रहे।

No comments:

Post a Comment