Sunday, July 25, 2021

IPL 2021: आठ अक्टूबर से शुरुआत, 27 दिन में 31 मैच, जानें दूसरे स्टेज के बारे में सबकुछ July 25, 2021 at 07:39AM

नई दिल्लीगत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सिंतबर से आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले कराए जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी घोषणा की। कोरोना ने लगाया था टूर्नामेंट में ब्रेक आईपीएल का 14वां सीजन इस साल मई में कोरोना वायरस के कारण बीच में ही स्थगित किया गया था। आईपीएल के दूसरे चरण में 27 दिनों में कुल 31 मैच होंगे। दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबू धाबी में आठ मुकाबले कराए जाएंगे। 15 अक्टूबर को होगा फाइनल ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ अक्टूबर को होगा। ग्रुप चरण के बाद पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे। 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। आईपीएल के शेष मुकाबले इस प्रकार हैं दिनांक समय मैच स्थान19 सितंबर, 07:30, सीएसके, बनाम मुंबई, दुबई 20 सितंबर, 07:30, केकेआर बनाम आरसीबी, अबु धाबी 21 सितंबर, 07:30 पंजाब बनाम राजस्थान, दुबई 22 सितंबर, 07:30, दिल्ली बनाम हैदराबाद, दुबई 23 सितंबर, 07:30, मुंबई बनाम केकेआर, अबु धाबी 24 सितंबर, 07:30, आरसीबी बनाम सीएसके, शारजाह 25 सितंबर, 03:30, दिल्ली बनाम राजस्थान, अबु धाबी 25 सितंबर, 07:30, हैदराबाद बनाम पंजाब, शारजाह 26 सितंबर, 03:30, सीएसके बनाम केकेआर, अबु धाबी 26 सितंबर, 07:30, आरसीबी बनाम मुंबई, दुबई 27 सितंबर, 07:30, हैदराबाद बनाम राजस्थान, दुबई 28 सितंबर, 03:30, केकेआर बनाम दिल्ली, शारजाह 28 सितंबर 07:30, मुंबई बनाम पंजाब, अबु धाबी 29 सितंबर 07:30, राजस्थान बनाम आरसीबी, दुबई 30 सितंबर 07:30, हैदराबाद बनाम सीएसके, शारजाह 01 अक्टूबर 07:30, केकेआर बनाम पंजाब, दुबई 02 अक्टूबर 03:30, मुंबई बनाम दिल्ली, शारजाह 02 अक्टूबर 07:30, राजस्थान बनाम सीएसके, अबु धाबी 03 अक्टूबर 03:30, आरसीबी बनाम पंजाब, शारजाह 03 अक्टूबर 07:30, केकेआर बनाम हैदराबाद, दुबई 04 अक्टूबर 07:30, दिल्ली बनाम सीएसके, दुबई 05 अक्टूबर 07:30, राजस्थान बनाम मुंबई, शारजाह 06 अक्टूबर 07:30, आरसीबी बनाम हैदराबाद, अबु धाबी 07 अक्टूबर 03:30, सीएसके बनाम पंजाब, दुबई 07 अक्टूबर 07:30, केकेआर बनाम राजस्थान, शारजाह 08 अक्टूबर 03:30, हैदराबाद बनाम मुंबई, अबु धाबी 08 अक्टूबर 07:30, आरसीबी बनाम दिल्ली, दुबई 10 अक्टूबर 07:30, क्वालिफायर 1, दुबई 11 अक्टूबर 07:30, एलिमिनेटर, शारजाह 13 अक्टूबर 07:30, क्वालिफायर 2, शारजाह 15 अक्टूबर 07:30, फाइनल, दुबई

No comments:

Post a Comment