Sunday, July 25, 2021

अब दिखेगी मेडल की मुस्कुराहट: फोटो खिंचवाते हुए 30 सेकेंड के लिए मास्क उतार सकेंगे खिलाड़ी July 25, 2021 at 01:53AM

तोक्योओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ी अब तस्वीर खिंचवाते हुए अपनी मुस्कान बिखेर पाएंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने रविवार को अपने नियमों में बदलाव करते हुए उन्हें पदक वितरण समारोह के दौरान 30 सेकेंड के लिए मास्क उतारने की स्वीकृति दी है। कोविड-19 संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए आयोजकों ने खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के लिए हर समय मास्क पहनना अनिवार्य किया था। बदले हुए नियम के तहत खिलाड़ियों को संक्षिप्त समय के लिए मास्क उतारने की स्वीकृति है। यह नियम रविवार सुबह से लागू हुआ। आईओसी ने बयान में कहा, ‘तोक्यो 2020 प्लेबुक्स को ध्यान में रखते हुए आज फैसला किया गया कि पदक वितरण समारोह के दौरान खिलाड़ियों को पोडियम पर शारीरिक दूरी के साथ बिना मास्क के 30 सेकेंड के लिए फोटो खिंचवाने की स्वीकृति होगी और स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी के स्थान पर वे मास्क के साथ समूह तस्वीर खिंचवा पाएंगे।’ बयान के अनुसार, 'विजय समारोह के नियमों को अपडेट किया गया है जिससे कि खिलाड़ी मीडिया के सामने तस्वीर खिंचवा पाएंगे जो उनके खेल करियर के एतिहासिक लम्हे के दौरान उनके चेहरे के हावभाव और भावनाओं को कैद कर पाएंगे। साथ ही सभी पदक विजेताओं की उपलब्धि का एक साथ जश्न मनाया जा सकेगा।'

No comments:

Post a Comment