Sunday, July 25, 2021

भारतीय महिला खिलाड़ी की ऐसी रोमांचक जीत, सचिन तेंडुलकर ने जमकर की तारीफ July 25, 2021 at 01:20AM

नई दिल्लीभारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भारतीय टेबल-टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा की रोमांचक जीत के बाद खूब तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मनिका ने क्या शानदार वापसी की! हर एक मौके को देखा.. शुरुआती समय में मारग्रेट का दबदबा था, जिन्होंने रैलियों को छोटा रखा और अपने बैकहैंड को अच्छी तरह से खेला। धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से मनिका ने वापसी की और खेल की गति को नियंत्रित करना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे लिखा- वह प्लान-ए से प्लान-बी में बहुत चालाकी से चली गईं और अपने प्रतिद्वंद्वी को और अधिक फोरहैंड खेलने के लिए मजबूर किया और जिस क्षण रैलियां लंबी हो गईं, यूक्रेनी खिलाड़ी का प्लान फेल हो गया। मनिका ने शानदार गेम प्लानिंग से उसे मात दी। उनकी सिचुएशन को संभालने का तरीक जबरदस्त रहा। ऐसा रोमांचक रहा मैचउल्लेखनीय है कि विश्व रैंकिंग में 62वें नंबर की मनिका ने महिला सिंगल्स में यूक्रेन की 20वीं वीं वरीयता प्राप्त मारग्रेट पेसोत्सका को 57 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-3 से (4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7) से हराया। तीसरे दौर में उनका मुकाबला सोमवार को आस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से होगा। यूं समझें मैच का रोमांचमनिका जब भी पिछड़ रही थी तब दबाव होने के बावजूद उन्होंने लंबी रैलियां खेली तथा अपने शॉट पर शानदार नियंत्रण बनाये रखा। मनिका को शुरू में लय हासिल करने में परेशानी हुई और उक्रेनी खिलाड़ी आसानी से पहले दो गेम अपने नाम कर दिये। मनिका के पास उनके फोरहैंड और स्मैश का कोई जवाब नहीं था। मनिका तीसरे गेम में भी शुरू में पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने 6-6 से स्कोर बराबर किया और फिर लगातार बढ़त बनाये रखकर फोरहैंड हिट से यह गेम अपने नाम किया। चौथे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मनिका ने इस गेम में 6-4 की बढ़त गंवायी। दोनों खिलाड़ी इसके बाद बराबरी पर आगे बढ़ती रही लेकिन मनिका ने दूसरे गेम प्वाइंट पर मैच को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। उक्रेनी खिलाड़ी ने पांचवें गेम में शुरू में बढ़त हासिल की लेकिन मनिका ने वापसी करने में देर नहीं लगायी और स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया। इस बीच उनके स्मैश देखने लायक थे। पेसोत्सका ने हालांकि लगातार तीन अंक बनाकर मैच में फिर से बढ़त हासिल कर दी। मनिका छठे गेम में भी एक समय 2-5 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने इसके बाद लगातार नौ अंक बनाकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। निर्णायक गेम में तो मनिका ने अपने खेल पर अच्छी तरह से नियंत्रण बना दिया था। उक्रेनी खिलाड़ी के पास उनके स्मैश का कोई जवाब नहीं था। मनिका ने फोरहैंड स्मैश पर यह मैच अपने नाम किया।

No comments:

Post a Comment