Friday, July 16, 2021

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के घटिया बोल, टीवी शो में महिला क्रिकेटर के सामने की भद्दी टिप्पणी, लोगों ने लताड़ा July 15, 2021 at 11:25PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के (Abdul Razzaq) ने हाल ही में महिला टीम की ऑलराउंडर निदा डार (Nida Dar)पर महिला विरोधी कॉमेंट किया है। रज्जाक अतीत में भी विवादास्पद बयान देते आए हैं लेकिन इस बार उनकी बयान बहुत ज्यादा खराब है। पाकिस्तान के नियो न्यूज पर एक कार्यक्रम में रज्जाक और डार दोनों मेहमान के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम के एक हिस्से में खेलों में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा हो रही थी। एक ओर जहां निदा डार बता रही थीं कि वह क्रिकेट को लेकर कितनी जुनूनी हैं वहीं रज्जाक ने अपनी राय रखी। उन्होंने पहले एक घिसी-पिटी बात रखी उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेटर पुरुष क्रिकेटरों जितना कामयाब होना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने निदा डार के लुक पर भद्दी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल-खेलकर इनके हाथ कितने कड़े हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि ये महिला क्रिकेटर्स खुद को खेल में इतना ज्यादा लगा देती हैं कि इनकी शादी करने की इच्छा ही समाप्त हो जाती है। रज्जाक यहीं नहीं रूक बल्कि उन्होंने कहा, 'यह फील्ड ही ऐसी है। एक बार जब ये (महिलाएं) क्रिकेटर बन जाती हैं तो वे पुरुष क्रिकेटरों से बेहतर नहीं तो कम से कम बराबर आना चाहती हैं। वे साबित करना चाहती हैं कि सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी ऐसा कर सकती हैं। वक्त के साथ-साथ उनकी शादी करने की इच्छा समाप्त हो जाती हैं। अगर आप इनसे हाथ मिलाएं तो लड़कियों जैसे तो नहीं लगते।' वह इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा, इनकी कटिंग देख लो। निदा ने छोटे बाल रखे हुए थे और रज्जाक ने इसी पर कॉमेंट किया था। रज्जाक को अपने इस कॉमेंट के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि रज्जाक ने देश का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन उनकी सोच बहुत घटिया है। बुमराह को कहा था 'बेबी बोलर' कभी दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल जसप्रीत बुमराह को रज्जा ने 'बेबी' बोलर कहकर विवादों का जन्म जन्म दिया था। रज्जाक के इस बयान पर बुमराह के फैन्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया था। सोशल मीडिया पर अब्दुल रज्जाक के इस बयान की खूब खिंचाई की जा रही थी। कई फैन्स ने कहा था कि रज्जाक ऐसे अटपटे जोक सुनाने के शुरू से ही खूब आदी रहे हैं।

No comments:

Post a Comment